MG Motors Charging Station: एमजी मोटर इंडिया ने घोषणा की कि उसने देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के साथ साझेदारी की है. इसका उद्देश्य अगले 4-5 साल में भारत में ग्राहकों की सुविधा के लिए ईवी चार्जिंग समाधान प्रदान करना है. एमजी का यह भी कहना है कि वे 'ग्रीन मोबिलिटी' को तेजी से अपनाने के लिए बीपीसीएल के साथ टाइअ-प करने वाली पहली पैसेंजर कार कंपनी हैं.


एमजी के “ChangeWhatYouCan” के विजन के अनुरूप, बीपीसीएल के साथ इस साझेदारी का उद्देश्य इंटर-सिटी ट्रेवल के अवसरों का विस्तार करके भारत में ईवी अपनाने को स्पीड देना है. दोनों कंपनी हाइवे और शहरों के भीतर ईवी चार्जर लगाने की प्लानिंग बना रही हैं. कंपनी ने कहा, "बीपीसीएल की बड़ी कंज्यूमर रीच और ऑपरेशन और ईवी स्पेस में एमजी की प्रगति के साथ, दोनों कंपनी स्ट्रेटजिक रूप से चार्जिंग साइटों की पहचान करने, कंज्यूमर इनसाइट प्राप्त करने, लॉयलटी प्रोग्राम तैयार करने और चार्जिंग सिस्टम मैनेज करने के लिए टेक्नोलॉजी बनाने के लिए एक्सपर्टीज को जोड़ सकती हैं."


एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, “इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की सफलता के लिए मजबूत ईवी इकोसिस्टम होना जरूरी है. एमजी 2020 में जेडएस ईवी के लॉन्च के बाद से एक मजबूत ईवी इकोसिस्टम के डिवेलपमेंट में सबसे आगे रहा है. बीपीसीएल के साथ हमारी साझेदारी ईवी में ग्राहकों के विश्वास को बढ़ाने और बढ़ाने के लिए भारत में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए एक और कदम है.


बीपीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, अरुण कुमार सिंह ने कहा, “सतत खपत वर्तमान और भविष्य है क्योंकि हम बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के युग में कदम रखते हैं. यह युग ईवी चार्जिंग इकोसिस्टम में नए और जरूरी माइल स्टोन तक पहुंचने के लिए रणनीतिक क्रॉस-इंडस्ट्री सहयोग की मांग करता है और बीपीसीएल में, हम अपने दायरे का विस्तार करने और एमजी मोटर इंडिया जैसे ब्रांडों के साथ सकारात्मक तालमेल बनाने के लिए सबसे अच्छे इन-क्लास ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस युग की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं."


यह भी पढ़ें: 2022 Maruti Brezza CNG: मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी जल्द हो सकती है लॉन्च, जानिए क्या-क्या मिल सकते हैं फीचर्स


यह भी पढ़ें: CNG Car Mileage: भारत में ये हैं टॉप 10 सबसे ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कारें, जानिए कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI