MG Hector Facelift 2022: इस त्योहारी सीजन के अक्टूबर माह के आस पास, जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी MG Motors (Morris Garages) भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी एमजी हेक्टर (MG Hector) का नया अपडेटेड वर्जन एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट एसयूवी (MG Hector Facelift SUV) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि कंपनी की नई हेक्टर फेसलिफ्ट को बाजार में उतारने के लिए एमजी (MG) ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस नए मॉडल में बहुत सारे कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा लेवल 2 ADAS फीचर के साथ उतरा जा सकता है.


नई Hector Facelift SUV का लुक


लुक पर गौर करें तो नई हेक्टर फेसलिफ्ट के रूप में हेक्टर में एक बड़ा ब्लैक ट्रैपोजॉइडल ग्रिल, DRLs के साथ स्लीक मस्क्यूलर बोनट, बड़ा एयर कंडीशनर वेंट, एक सिल्वर स्किड प्लेट और एक सिलवर स्किड प्लेट मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसमें एक नए डिजाइन के ग्रिल के साथ एक अपडेटेड फ्रंट एंड को मिल सकता है जिसमें अपने पिछले मॉडल की तुलना में बड़े हेडलैम्प्स और टेल-लैंप्स दिखने की अपेक्षा है. इस कार में ऐरो कट डिजाइन और 18-इंच डिजाइनर एलॉय व्हील, न्यू डिजाइन ORVMs, ब्लैक आउट बी पिलर्स के साथ तमाम फीचर्स मिलने की उम्मीद है.


ये हो सकते हैं नए अपडेट्स


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेक्टर फेसलिफ्ट में कंपपनी के एस्टोर (Aster) मॉडल में पहली बार उपयोग किया गया 2 ADAS तकनीक, सबसे बड़ा अपडेट हो सकता है. इसके साथ ही अन्य फीचर के रूप में इसमें लेन असिस्टेंस, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स को भी देखा जा सकता है.


इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव


प्राप्त जानकारी के मुताबिक नई हेक्टर फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है. इसमें भी पहले की ही तरह इंजन के 3 ऑप्शंस दिए जाएंगे. पहला इंजन एक 1.5-लीटर का पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन है, जो 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और समान ऑउटपुट के साथ आता है. दूसरा इंजन ऑप्शन 2.0-लीटर का डीजल इंजन है जो 167 hp की पावर और 350 Nm का उच्चतम टॉर्क पैदा कर सकता है. और इसका तीसरा इंजन 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो कि यह इंजन 141​​hp की पावर और 250 Nm का टार्क जनरेट कर सकता है.


हेक्टर फेसलिफ्ट: कीमत और राइवल


नई MG हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमतों की जानकारी को फिलहाल उजागर नहीं किया गया है, लेकिन इसकी कीमत 17 लाख से 26 लाख रूपये (अनुमानित) के बीच हो सकती है. यह कार टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर ,Tata Harrier, Maruti Suzuki Grand Vitara, Kia Seltos और Hyundai Creta जैसी कारों से भारतीय बाजार में मुकाबला करेगी.


यह भी पढ़ें :-


Tata Tiago Discount Offers: टाटा दे रही है Tiago हैचबैक पर भारी छूट, करें ₹23,000 तक की बचत


Tata Punch हुई महंगी, अब खरीदने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI