2022 MG ZS EV 7 मार्च को भारत में लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है और जहां तक इसके एक्सटीरियर प्रोफाइल, केबिन डिटेल और यहां तक कि रेंज हाइलाइट्स का संबंध है, कुछ बहुत बड़े वादे कर रहा है. पहली बार इसे 2020 की शुरुआत में देश में लॉन्च किया गया था. ZS पैसेंजर सेगमेंट व्हीकल में उपलब्ध सीमित इलेक्ट्रिक ऑप्शन को देखते हुए EV ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
लेटेस्ट ZS EV को कई एक्सटीरियर डिजाइन अपडेट मिलते हैं, जो एक फ्रंट-कवर ग्रिल द्वारा हाइलाइट किए जाते हैं जो अब बॉडी के कलर में है, और एक नया डिजाइन किया गया है. एमजी लोगो के लेफ्ट साइड में चार्जिंग सॉकेट दिया गया है. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील पर फ्रैश डिजाइन दिया गया है. अन्य अपडेट में एक नया बम्पर डिजाइन, इंटीग्रेटिड डीआरएल के साथ स्लीकर एलईडी हेड लाइट, अपडेटेड रियर बम्पर और नई साइड बॉडी क्लैडिंग शामिल हैं.
नई ZS EV पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन में आएगा. इसमें आर्कटिक व्हाइट, ब्लैक पर्ल, बैटरसी ब्लू, मोन्यूमेंट सिल्वर और डायनेमिक रेड शामिल हैं. नई MG ZS EV यूके के ग्लोबल पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर बेस होगा, जो 622 किमी तक की रेंज पेश करेगा. मॉडल दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा.
इसमें 51 kWh और 73 kWh का बैटरी पैक शामिल है. यह गाड़ी 156 पीएस की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करेगा, और 8.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. नई ZS EV फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगी जो लगभग एक घंटे में 80 फीसदी बैटरी चार्ज करने की सुविधा देती है. MG Motor अपने ग्राहकों को फ्री-ऑफ-कॉस्ट एसी फास्ट-चार्जर सहित फाइव-वे चार्जिंग इकोसिस्टम का विस्तार भी करेगी. इसमें घर/ऑफिस, पोर्टेबल इन-कार चार्जिंग केबल, डीलरशिप पर डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन, पांच शहरों में 24x7 चार्ज-ऑन-द-गो सुविधा, और सैटेलाइट शहरों और टूरिस्ट हब में चार्जिंग स्टेशन की सुविधा शामिल है.
यह भी पढ़ें: दमदार इंजन 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड टेक, स्टाइलिंग और स्पेस के साथ ऐसी है मारुति सुजुकी बलेनो
यह भी पढ़ें: देश की सबसे सस्ती 7 सीटर SUV कारें, स्वैग के साथ सफर कर सकेगा पूरा परिवार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI