(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक बार चार्ज करके दिल्ली से जयपुर घूम आएंगे इस इलेक्ट्रिक कार से! जानिए क्या हैं फीचर्स और कितनी है कीमत
इसमें फुल एलईडी हॉक-आई हैडलेंप और एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं. एंटरटेनमेंट के लिए 10.1 इंच की टच एचडी डिस्प्ले दी गई है. PM 2.5 फिल्टर के साथ ऑटो एसी दिया गया है.
एमजी मोटर्स ने आज भारत में अपनी इलेक्ट्रिक SUV MG Z EV का फेस्लिफ्ट वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. इसमें ज्यादा रेंज के साथ ही फीचर्स को पहले की तुलना में बढ़ाया गया है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें बैटरी पैक को IP69K रेटिंग दी गई है. इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कार में एंड्रॉयड और ऐप्पल वॉच के लिए i-Smart ऐप दिया गया है. इसके अलावा लाइव लोकेशन शेयरिंग एंड ट्रेकिंग, ईकोट्री सीओटू सेविंग, कार में एसी और ऑडियो को कंट्रोल करने के लिए रिमोट, डिजिटल की, ई-कॉल और आई-कॉल के अलावा स्काईरूफ, एसी, म्यूजिक, रेडियो और नेविगेशन आदि को कंट्रोल करने के लिए 100 से ज्यादा वीआर कमांड्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स भी दिए गए हैं.
प्रीमियम फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल एलईडी हॉक-आई हैडलेंप और एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं. एंटरटेनमेंट के लिए 10.1 इंच की टच एचडी डिस्प्ले दी गई है. PM 2.5 फिल्टर के साथ ऑटो एसी दिया गया है. हाई क्वालिटी इंटीरियर डिजाइन और रियर ड्राइव असिस्ट भी दिया गया है. MG ZS EV में 7 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. मौसम का आनंद लेने के लिए पैनॉरमिक स्कारूफ दिया गया है. कार में सेफ्ट की लिए 6 एयरबैग भी दिए गए हैं.
इसमें 50.3 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है. एक बार चार्ज होने पर यह 461 किलोमीटर तक की रेंज देती है. पावर की बात करें तो इसकी मोटर 176 पीएस की पावर जेनरेट करती है. यह 0 से 100 की स्पीड केवल 8.5 सेकंड में ही पकड़ लेती है. कंपनी ने इसके 2 वैरिएंट लॉन्च किए हैं. Excite और Exclusive. एक्सक्लूसिव वैरिएंट को लॉन्च के तुरंत बाद से ही सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं इसके Excite वैरिएंट को जुलाई 2022 में उपलब्ध कराया जाएगा. Excite वैरिएंट की कीमत 2199800 रुपये है. वहीं Exclusive वैरिएंट की कीमत 2588000 रुपये है.
यह भी पढ़ें: आपकी कार में नहीं होंगे ये फीचर तब भी नहीं पड़ेगा कोई खास फर्क, ये रही पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें: 6.5 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये 7 सीटर गाड़ियां, जानिए आपके लिए कौनसी है फिट