MG Electric Cars: ब्रिटेन की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर्स (MG Motors) ने इसी साल मार्च में अपनी ZS EV के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था. यह कार भारत में एक्साइट (Excite) और एक्सक्लूसिव (Exclusive) जैसे दो वैरिएंट्स में लॉन्च हुई. लॉन्चिंग के बाद अब तक कंपनी इस कार की सिर्फ एक्सक्लूसिव वैरिएंट की ही बिक्री कर रही थी. जबकि इसके बेस मॉडल एक्साइट की बिक्री भी अब शुरू हो चुकी है. इसकी डिलीवरी इसी महीने फेस्टिव सीजन के दौरान शुरू हो जाएगी.  


पावरट्रेन


MG ZS EV के दोनों ही वैरिएंट्स में 50.3kWh बैटरी पैक दिया गया है. इस बैटरी पैक के साथ यह कार एक सिंगल चार्ज पर 461 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 174 bhp की मैक्सिमम पावर और 280 न्यूटन मीटर का पीक टार्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. यह कार 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार केवल 8.5 सेकंड में पकड़ सकती है. 


कितनी है कीमत?


लॉन्चिंग के समय MG ZS EV के Excite वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपये रखी गई थी और इसके Exclusive वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 25.88 लाख रुपये तय की गई थी. लेकिन हाल ही में कंपनी ने इनकी कीमतों में इजाफा कर दिया है. अब इसके एक्साइट वैरियंट की कीमत 22.58 लाख रुपये और एक्सक्लूसिव वैरिएंट की कीमत 26.49 लाख रुपये हो गई है. 


फीचर्स


इसके Excite बेस वैरिएंट में फीचर्स के तौर पर रियर एयर कंडीशनिंग वेंट्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार फीचर और 360 डिग्री कैमरा मिलता है. जबकि इसके टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव वैरिएंट में रियर ड्राइवर असिस्ट, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर जैसे कुछ अधिक फीचर्स गए हैं.


किससे होगी टक्कर


MG ZS EV भारतीय बाजार में Tata Nexon EV MAX और नई आने वाली Mahindra XUV400 जैसी इलेक्ट्रिक कारों से मुकाबला करेगी.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI