Snapchat New Update : अगर आप भी स्नैपचैट के शौकीन हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है. खबरों के मुताबिक, स्नैपचैट अपना सब्सक्रिप्शन प्लान लाने जा रहा है. इसका नाम स्नैपचैट प्लस (Snapchat+) है. स्नैपचैट इस पेड सब्सक्रिप्शन के लिए टेस्टिंग कर रहा है. इस सब्सक्रिप्शन के मार्केट में आने के बाद, ऐप यूज करने के लिए आपको पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. स्नैपचैट का यह पैड सब्सक्रिप्शन आपको अन्य फीचर्स के साथ अर्ली एक्सेस की सुविधा देगा.


स्नैपचैट+ सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत


कहा जा रहा है कि स्नैपचैट+ के लिए एक महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत 4.59 यूरो (करीब 370 रुपए) होगी, जबकि यूजर 24.99 यूरो (लगभग 2,000 रुपए) में 6 महीने का प्लान खरीद सकते हैं. कहा जा रहा है कि एक साल का सब्सक्रिप्शन प्लान 45.99 यूरो (करीब 3,700 रुपए) के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध कराया जाएगा.


स्नैपचैट के प्रवक्ता लिज मार्कमैन ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि स्नैपचैट अपनी पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस पर इंटरनली काम कर रहा है. मार्कमैन ने आगे बताया कि कंपनी अभी स्नैपचैट+ के शुरुआती टेस्टिंग कर रही है. हम अपने ग्राहकों के साथ एक्सक्लूसिव, एक्सपेरिमेंटल और प्री-रिलीज फीचर्स को शेयर करने की कैपेसिटी के बारे में सोचकर एक्साइटेड हैं और इस बारे में ज्यादा लर्न कर रहे हैं कि हम अपने यूजर्स को बेस्ट सर्विस कैसे दे सकते हैं.




पेमेंट कैसे होगा?


पेमेंट, यूजर के प्ले स्टोर अकाउंट से जुड़ा होगा. जब तक यूजर इसे कैंसिल नहीं करता तब तक सर्विस एक सिलेक्टेड इंटरवल के बाद ऑटो-रिन्यू हो जाएगी. इसके अलावा, कंपनी पेड सब्सक्रिप्शन को बढ़ाने के लिए यूजर्स को एक हफ्ते का फ्री ट्रायल दे सकती है. ऐप रिसर्चर एलेसेंड्रो पलुजी ने ट्विटर पर स्नैपचैट+ के लिए एक्सपेक्टेड सब्सक्रिप्शन कॉस्ट शेयर की. ट्वीट से हिंट मिलता है कि स्नैपचैट+ एक महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत EUR 4.59 (लगभग 370 रुपए) रखी गई है, जबकि 6 महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत EUR 24.99 (लगभग 2,000 रुपए) रखी गई है. इसके अलावा, सालाना सब्सक्रिप्शन की कीमत यूजर्स को EUR 45.99 (लगभग 3,750 रुपए) होगी.


BSNL Prepaid Plans : BSNL अपने इन प्लांस में दे रहा है बेहतरीन फायदा, कीमत है 500 रुपए से भी कम


Best Selling Scooters : यहां जाने मई के महीने में कौन सा स्कूटर कितना बिका, किसके सर है सबसे ज्यादा बिकने का ताज