Maruti Suzuki Vitara 2022: मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर यह बता दिया कि वह अपनी नई मीडियम साइज एसयूवी को 20 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च के साथ ही अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी. भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी ने आने वाली नई एसयूवी ‘विटारा’ को टोयोटा के सहयोग से विकसित किया है. यह एसयूवी Hyundai की Creta, Kia Seltos और Toyota Urban Cruiser Hyryder ke साथ सीधी प्रतिस्पर्धा करेगी.


मारुति की नई मिड-साइज एसयूवी विटारा का डिज़ाइन, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराडर से मिलता जुलता होगा. इस कार में लगे पावरट्रेन और फीचर्स भी टोयोटा के अर्बन क्रूज़र के समान ही होगा. इस कार का उत्पादन टोयोटा के कर्नाटक में स्थित बिदादी प्लांट में किया जाएगा. विटारा एसयूवी की अपनी अलग पहचान होगी, जिसका व्यूइंग एक्सपीरियंस अर्बन क्रूजर हाइराइडर से अलग होगी. जबकि, बलेनो और ग्लैंजा के व्यूजल एक ही जैसा है. 


इंजन होगा हाइब्रिड 


नई विटारा के इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें अर्बन क्रूजर की तरह ही समान फीचर्स वाला एक नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ ई-सीवीटी और वैकल्पिक AWD के साथ मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसके पावरट्रेन का संयुक्त उत्पादन 114 बीएचपी पर रेट किया गया है. यह इंजन 91 बीएचपी और 122 एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. इलेक्ट्रिक मोटर 79 बीएचपी और 141 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है. एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ 100 बीएचपी 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा.


आने वाले त्योहारी सीजन में यह कार बाजार में आने की उम्मीद है. इस एसयूवी में फीचर्स को देखें तो विटारा कई हाई-टेक और एडवांस फीचर्स से लैस होगी, जिसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक आदि शामिल हैं. इस नए एसयूवी मॉडल के लॉन्च के साथ कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के मिड साइज एसयूवी सेगमेंट के 50 फीसदी हिस्से पर कब्जा करना चाहती है. इस कार का व्यापक उत्पादन अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है.


डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हुई टोयोटा हाइराइडर हाइब्रिड 


मारुति और टोयोटा के बीच पार्टनरशिप के तहत बनाई गई टोयोटा की हाइब्रिड एसयूवी Toyota HyRyder अब डीलरशिप्स तक पहुंचना शुरू हो चुकी है. इस कार को विटारा के ही तर्ज पर बनाया गया है. 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI