Car Mileage Comparison: इस मामले में Maruti Wagon R से आगे निकली Maruti Celerio, जानें क्या है खास
Maruti Celerio: यह कार 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 67 PS की अधिकतम पावर और 89 Nm का उच्चतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों में ही 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है.
Maruti Wagon R vs Celerio: मारुति वैगन आर (Maruti Wagon R) और मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) में से कौन सी कार खरीदें इसे लेकर काफी लोग बहुत भ्रमित रहते हैं. लोग ये नहीं तय कर पाते कि उनके लिए इन दोनो में से कौन सी कार बेस्ट रहेगी. इसलिए हम लेकर आएं हैं ऐसी खबर जिससे इन दोनों कार को लेकर आपके सारे कंफ्यूज खत्म हो सकते हैं. इन दोनों कारों की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स हर एंगल से कंपैरिजन करेंगे, जिससे आपको अपने लिए कार चुनने में आसानी होगी. सबसे पहले इस तुलना की शुरुआत इनके प्राइस से करते हैं. वैगनआर की एक्स शोरूम 5.5 लाख रूपए से 7.20 लाख रुपए के बीच है. तो वहीं मारुति सेलेरियो की एक्स शोरूम कीमत 5.25 लाख रूपए से 7 लाख रुपए के बीच है.
मारुति वैगन आर में क्या है खास
मारुति वैगन आर 1.2 लीटर पेट्रोल और 1 लीटर पेट्रोल, दो तरह के इंजन विकल्प में आती है. 1 लीटर पेट्रोल इंजन में CNG का विकल्प मौजूद है जो 34.05 km तक का माइलेज दे सकता है. यह कार MT और AT, दोनों ट्रांसमिशन विकल्प में आती है. साथ ही कार में कंपनी आइडल स्टार्ट/स्टॉप का फीचर देती है. इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, साथ ही इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड ओआरवीएम और रियर पार्किंग सेंसर जैसी खूबियां देखने को मिलती हैं.
मारुति सेलेरियो में क्या है खास
यह कार 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 67 PS की अधिकतम पावर और 89 Nm का उच्चतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों में ही 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है. यह कार सीएनजी वर्जन के विकल्प में भी उपलब्ध है. सीएनजी पर यह 56.7 PS की पॉवर और 82 Nm का जनरेट कर सकती है. लेकिन, सीएनजी पर इसका माइलेज 35 km से भी ज्यादा का हो जाता है. इसमें भी एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कार में पैसिव कीलैस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड और ऑडियो कंट्रोल्स का फीचर्स मिलते हैं.