(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पुरानी कार का माइलेज बढ़ाने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स, होगी हजारों की बचत
Car Care Tips: कार के टायरों में हवा का सही प्रेशर न सिर्फ आपके फ्यूल की बचत करता है बल्कि टायरों की लाइफ भी बढ़ाता है. यह आपकी कार की दुघर्टना होने संभावना को भी कम करता है.
Car Tips and Tricks: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों ने हर वर्ग के लोगों की जेब पर असर डाला है. खासकर मिडिल क्लास लोगों के लिए यह परेशानी का सबब बन गया है. ऐसे में यदि आपकी पुरानी कार कम माइलेज दे तो परेशानी बढ़ना लाजमी है. लेकिन अब आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. यहां बताए जा रहे कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप अपनी कार का माइलेज काफी हद तक बेहतर कर सकते हैं.
कार नई हो या पुरानी, आपको नियमित समय से इसकी सर्विस कराते रहना चाहिए. इससे कार का इंजन और अन्य सभी पुर्जे और फीचर्स अच्छी तरह से कार्य करते रहते हैं जिससे कार की कंडीशन अच्छी बनी रहती है. इसलिए जरूरी है कि 10 हजार किलोमीटर चलने या साल में कम से कम तो सर्विस जरूर ही कराएं. इससे कार का माइलेज हमेशा बढ़िया बना रहेगा.
रेड लाइट पर करें इंजन को ऑफ
अक्सर लोग इस गलतफहमी में रहते हैं की कार के इंजन को ऑफ करके दोबारा ऑन करने में अधिक ईंधन खर्च होगा, ऐसे में वे रेड लाइट पर इंजन ऑफ नहीं करते. कार ड्राइव करते वक्त जब भी आपको रेड लाइट पर 10 सेकेंड से ज्यादा रुकना पड़े तो आपको तुरंत कार का इंजन बंद कर देना चाहिए, इससे फ्यूल बचेगा.
टायर प्रेशर
कार के टायरों में हवा का सही प्रेशर न सिर्फ आपके फ्यूल की बचत करता है बल्कि आपके टायरों की लाइफ भी बढ़ाता है और यह आपकी कार की दुघर्टना होने संभावना को भी कम करता है. इसलिए जरूरी है कि टायर पर ज्यादा दबाव न पड़े और मैन्युफैक्चरर नियमानुसार ही टायर को इंफ्लेट किया जाना चाहिए. अगर ज्यादा लोड या वजन कैरी करना चाहते हैं तो गाड़ी के मैन्युअल के अनुसार ही टायर प्रेशर में सुधार करें.
क्लच का सही से इस्तेमाल करें
कार चलाते वक्त जहां क्लच की जरुरत न हो वहां इसका उपयोग न करें इससे बेवजह ज्यादा फ्यूल खर्च होता है. नई गाड़ी चलाने सीखने वाले लोग अक्सर क्लच पर ज्यादा जोर देते हैं जिससे कार की क्लच प्लेट पर ज्यादा दबाव पड़ता है और ये जल्दी खराब हो सकती है. इसलिए हमेशा उचित गियर का प्रयोग करें.
ट्रैफिक अलर्ट
कार में दिए गए ट्रैफिक अलर्ट फीचर का भी जरूर इस्तेमाल करें. इससे यह जान पाएंगे कि आप जिस रास्ते से जहां जा रहे हैं उस रास्ते में कितना ट्रैफिक है. इसके लिए आप रेडियो स्टेशन और स्मार्टफोन के भी ट्रैफिक अलर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, कम ट्रैफिक वाले रास्तों से सफर करके भी आप फ्यूल बचा सकते हैं.