BMW Announces Mini Cooper SE Electric Launch Date In India: BMW इंडिया ने नई कूपर इलेक्ट्रिक एसई की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी इस कार को अगले साल मार्च में लॉन्च करने वाली है. यह जानकारी खुद BMW इंडिया की ओर से दी गई है. BMW India ने कार को हाल ही में अक्टूबर में टीज किया था और तभी से कार की प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया था. इसकी प्री-बुकिंग का टोकन अमाउंट एक लाख रुपये रखा गया था, जिसके ऐलान के कुछ समय में ही इस कार की 30 यूनिट्स बुक हो गई थीं.
स्पेसिफिकेशन्सनई कूपर इलेक्ट्रिक एसई, कार के आईसीई-पावर काउंटरपार्ट का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी. जानकारी के अनुसार, कार में 32.6kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा. कंपनी का दावा है कि यह 270Nm का टॉर्क जनरेट जनरेट कर सकती है. यह 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. यह एक बार फिल चार्ज होने पर करीह 270 किमी के की ड्राइव रेंज (Mini Cooper SE Electric Driving Range) देगी.
इसे 11kW चार्जर और 50kW चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. कार के 4 सीटिंग वेरिएंट में आपको 211 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो 2 सीटर वेरिएं में बढ़कर 731 लीटर हो जाता है. यह नई कूपर इलेक्ट्रिक एसई (Mini Cooper SE Electric) उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं, जो लग्जरी कार सेगमेंट में जीरो एमिशन प्रोडक्ट वाली साइज में छोटी कार खरीदना चाहते हैं.
प्री-बुकिंगअगर आप नई कूपर इलेक्ट्रिक एसई खरीदना चाह रहे हैं तो आप इसकी प्री-बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने एक लाख रुपये का टोकन अमाउंट रखा है यानी प्री-बुकिंग के लिए आपको अभी एक लाख रुपया देना होगा. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है.
मुकाबलाAudi और Mercedes Benz जैसी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों से इसका बाजार में मुकाबला होना है. यह कंपनियां पहले पहले से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन बेच रही हैं और BMW भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में अब एंट्री कर रही है.
यह भी पढ़ें-Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्चAutomatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI