भारत में पुरानी कारों का बहुत बड़ा बाजार है. बड़ी संख्या लोग में पुरानी कार बेचनते और खरीदते हैं. ऐसे में अगर आप अपने लिए कोई पुरानी कार खरीदना चाह रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो हैं तो पुरानी लेकिन एकदम नई जैसी दिखती हैं. यह कारें बहुत ही कम चली हुई है, कारों के लिए इतना चलना कोई ज्यादा मायने नहीं रखता है. जी हां, जिन कारों की आज हम आपको जानकारी देंगे यह कारें 10000 किलोमीटर भी नहीं चली हुई हैं लेकिन अब बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. यह कारें हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 25 मार्च को देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.


2021 RENAULT TRIBER RXL के लिए 6.25 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 5916 किलोमीटर चली हुई है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. हालांकि, इसके ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की गई है. कार सफेद रंग की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 8.4 रेटिंग दी गई है.


2020 HYUNDAI VENUE S 1.2 PETROL के लिए 8.4 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 7404 किलोमीटर चली हुई है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है और मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार ई-ब्लू कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.9 रेटिंग दी गई है.


2021 MAHINDRA XUV300 W6 PETROL के लिए 10.45 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 80 किलोमीटर चली हुई है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है और मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार रेड कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. हालांकि, वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI