Car Monsoon Care: बारिश के मौसम में जंग से बचाएं अपनी कार, अपनायें ये आसान टिप्स
Monsoon के सीजन में बारिश होने से पहले ही कार की अच्छे से पॉलिश और वैक्सिंग करवा लेनी चाहिए ताकि बारिश का पानी कार की सतह पर ज्यादा देर न टिक सके. इससे जंग लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है.
![Car Monsoon Care: बारिश के मौसम में जंग से बचाएं अपनी कार, अपनायें ये आसान टिप्स monsoon car care tips to prevent your car from rust see full details Car Monsoon Care: बारिश के मौसम में जंग से बचाएं अपनी कार, अपनायें ये आसान टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/4c181ec9b49ae68d41bc7ba7a78536dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car care Tips in Monsoon: बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में अक्सर आपकी कार बारिश में भीग ही जाती होगी. लगातार भीगने से आपकी कार में जंग की समस्या पैदा हो सकती है. वैसे तो जंग हर मौसम में लग सकती है लेकिन बारिश के मौसम में नमी अधिक होने के कारण इसकी संभावना अधिक रहती है, जिससे आपके कार की सुंदरता बिगड़ सकती है, जिसे ठीक कराने में आपका काफी पैसा भी खर्च हो सकता है. इसलिए हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप अपनी कार को जंग से बचा सकते हैं.
कीचड़ को हमेशा करें साफ
जंग लगने से बचाने के लिए कार की नियमित तौर पर सफाई होती रहनी चाहिए, विशेषकर बारिश के मौसम तो यह और भी बेहद जरुरी हो जाता है. खासकर बारिश में लगने वाला कीचड़ कार की सतह को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाता है और जंग लगने को बढ़ावा देता है. इसलिए बारिश के मौसम में हर तीसरे या चौथे दिन कार की अच्छे से धुलकर सफाई करें जिससे कार की बॉडी में जंग नहीं पकड़ेगी.
बारिश से पहले करें कार पॉलिश और वैक्स
मानसून के सीजन में बारिश होने से पहले ही कार की अच्छे से पॉलिश और वैक्सिंग करवा लेनी चाहिए जिससे कि बारिश का पानी कार की सतह पर ज्यादा देर न टिक सके. इससे कार में जंग लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है.
कवर करने से बचें
कार को धूल मिट्टी और अन्य गंदगी से बचाने के लिए लोग कवर का उपयोग करते हैं. लेकिन बारिश में ऐसा करने से परहेज ही करना चाहिए क्योंकि बारिश के मौसम में कार और कवर के बीच जमी हुई नमी हवा न मिलने के कारण अधिक समय तक बने रहने से कार को नुकसान पहुंचा सकती है. यह नमी कार की सतह को धीरे-धीरे खराब करने लगती है जिससे जंग लगने की संभावना बढ़ जाती है. इस लिए बारिश में आप अपनी कार पर कवर न लगाएं जिससे बारिश रुकने के बाद हवा के संपर्क में आने से कार पर जमी सारी नमी सूख जाए.
यह भी पढ़ें :-
Manual Car Tips: चलाते हैं मैनुअल कार तो बिल्कुल भी न करें ये गलतियां, वर्ना हो जाएगा भारी नुकसान
Safest Cars of India: परिवार की सुरक्षा की है चिंता! आपके लिए ये हैं सबसे सेफ कारें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)