Driving Tips: बारिश में ड्राइविंग का मजा उठाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, नहीं होगी परेशानी
Safe Driving Tips: बारिश के मौसम में ड्राइविंग करना थोड़ा मुश्किल होता है. दुर्घटना की संभावना से बचने के लिए कुछ टिप्स अपनाकर बारिश में ड्राइविंग का लुत्फ उठायें.
Driving In Rain Season: बारिश के मौसम में ड्राइविंग का अपना अलग ही मजा है. हां ये जरूर है कि बारिश के मौसम में कार ड्राइव करना थोड़ा मुश्किल भरा होता है. यही वजह है कि बारिश के चलते सड़के गीली हो जाती हैं जिससे फिसलने का डर बना रहता है. साथ ही आपको बारिश के दिनों में विजिबिलिटी की समस्या का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में हादसे होने की सभवनायें प्रबल हो जाती हैं. तो चलिए इन छोटी-छोटी समस्याओं, जिनसे दुर्घटना हो सकती है, से निबटने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिससे आप बारिश में ड्राइविंग का लुत्फ उठा सकें.
स्पीड का रखें ख्याल- बारिश के दिनों में गाड़ी चलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि ओवर स्पीडिंग न करें, ऐसा न हो कि आपकी स्पीड इतनी ज्यादा हो कि गाड़ी आपके नियंत्रण से बाहर हो, जहां रोकना हो आप आसानी से रोक न सकें. इसके अतिरिक्त इस बात का खयाल रखें कि सड़क के किनारों पर आराम से चलें क्योंकि सूखी सड़कों की अपेक्षा मानसून में गीली सड़कों पर ट्रैक्शन कम होता है. जिससे हादसा हो सकता है.
टायर- टायर गाड़ी में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं. ड्राइविंग करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके टायर अच्छे शेप में हों. उन्हें अलाइंड और बैलेंस्ड कराएं. टायर्स का प्रेशर चेक कराएं. ऐसा न हो कि ज्यादा प्रेशर हो क्योंकि ऐसे में टायर आपको खराब ट्रैक्शन देंगे. इसलिए प्रेशर का सही होना जरूरी हो जाता है.
डिफॉगर- बारिश में ड्राइविंग के दौरान काफी लोगों की शिकायत होती है कि विंडस्क्रीन पर बार-बार फॉग जम जाता है. यह ड्राइविंग में बाधा डालता है. लेकिन आपको बता दें कि इसका आसान सा समाधान वाहन की एयरकंडीशनिंग सेटिंग में है, जिसे कई लोग अनदेखा कर देते हैं. इससे निबटने के लिए एयर कंडीशनर चालू करें, इसे उपयुक्त तापमान पर सेट करें और डिफॉगर मोड का चयन करें.
हेडलाइट- इस बात का ध्यान रखें कि हेडलाइट ऑन रखें और लो बीम में रखें. अब तो ज्यादातर गाड़ियों में डीआरएल होते हैं और इससे आने वाले वाहन बेहतर तरीके से ट्रैफिक नोटिस कर पाते हैं. यहां पर एक दिक्कत ये बन जाती है कि बारिश और धुंध काफी हद तक विजिबिलिटी को कम कर सकते हैं ऐसी स्थिति में डीआरएल या हेडलाइट्स को ऑन रखने से आने वाले वाहन, आपको बेहतर तरीके से नोटिस करने में हेल्प मिलेगी.
इलेक्ट्रिकल्स- एयर कंडीशनिंग सिस्टम, पावर विंडो, इंडिकेटर्स, हेडलाइट्स और टेल लैंप्स, ब्रेक लाइट्स, हैजर्ड लाइट्स, चार्जिंग सॉकेट्स, स्पीडो, फ्यूल गेज, वाइपर्स, मिरर एडजस्टर्स जैसे सभी इलेक्ट्रिकल आइटम्स की जांच जरुए करा लें, इनका सही से काम करना जरूरी है. इनसे आपको बारिश में गाड़ी चलाने के दौरान जरूरत पड़ती है.