हीरो मोटोकॉर्प और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने समझौता किया है. इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां मिलकर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिये चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने का काम करेंगीं. जिससे आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन के चलन में तेजी आएगी.
क्या है समझौता:
समझौता करने वालीं दोनों कंपनियां वर्तमान में देश में एचपीसीएल (HPCL) के मौजूदा नेटवर्क में चार्जिंग का बुनियादी ढांचा खड़ा करने का काम करेंगीं. इसके बाद नए अवसरों के लिये गठजोड़ के विस्तार की संभावना तलाशेंगीं, ताकि इस काम को और अधिक विस्तार दिया जा सके. कंपनियां चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की शुरुआत चुनिंदा शहरों से करेगी. इसके बाद जरूरत और डिमांड को देखते हुए अन्य जगहों पर इसका विस्तार किया जाएगा. हीरो मोटोकॉर्प और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का लक्ष्य देशभर में ईवी चार्जिंग स्टेशनों के नेटवर्क बढ़ाना है.
ऐसे लगेंगे चार्जिंग स्टेशन:
दोनों कंपनियों के समझौते के अनुसार चार्जिंग नेटवर्क के लिये इंफ्रास्ट्रक्चर के काम का नेतृत्व हीरो मोटोकॉर्प करेगी. जिससे हर चार्जिंग स्टेशन में DC और AC चार्जर्स समेत कई स्मार्ट और तेज चार्जर टू-व्हीलर ईवी के लिये उपलब्ध कराये जायेंगे. साथ ही इन चार्जिंग स्टेशन के यूज को लेकर यूजर्स के पूरे अनुभव को लेने का काम हीरो मोटोकॉर्प मोबाइल-ऐप के जरिये करेगा. वहीं इन स्टेशंस की खास बात ये होगी कि, इन पर होने वाले पेमेंट को ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा.
फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रिपोर्ट देखें तो पता चलता है कि वित्तीय वर्ष 2022 में भारत में 4,29,217 यूनिट्स कि बिक्री हुई, जबकि एक साल पहले वित्तीय वर्ष 2021 में केवल 1,34,821 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी. इलेक्ट्रिक सेगमेंट में हो रही इस बढ़ोत्तरी को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग स्टेशन की बड़े पैमाने पर जरूरत पड़ेगी. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का प्रयोग कर सकें. क्योंकि अभी भी EV में जो बैटरी-पैक दिया जा रहा उससे लोग लंबी दूरी की यात्रा करने से बचते हैं. लेकिन हीरो मोटोकॉर्प और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के समझौते से आने वाले भविष्य के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को और ज्यादा बढ़ावा मिलने की उम्मीद की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें-
Car Service at Home: ये सर्विस देकर MG Motor जीत लेगी अपने ग्राहकों का दिल, जानें MG की ये नई सर्विस क्या है
Maruti Suzuki: मारुति 800cc के इंजन को करेगी बाय-बाय, इस इंजन ने 40 साल दिया कंपनी का साथ
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI