Most Affordable SUV Nissan Magnite, After Renault Kiger Price Hike: रेनो (Renault) ने भारत में अपनी Sub-Compact SUV Kiger और Triber MPV की कीमत बढ़ा दी है. दोनों कारें करीब 30 हजार रुपये तक महंगी हो गई हैं. इसके साथ ही अब तक देश में सबसे किफायती Sub-Compact SUV मानी जाने वाली Renault Kiger से पास से यह पहचान चली गई है, इसकी कीमत में बढ़ोतरी के बाद यह ताज अब Nissan Magnite के पास आ गया है. अब Nissan Magnite को Sub-Compact SUV कैटेगरी में सबसे सस्ता माना जा रहा है.


रेनो की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, सब-कॉम्पैक्ट SUV Kiger की कीमत 5.79 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो इसके एंट्री-लेवल RXE मैनुअल वेरिएंट की कीमत है. इससे पहले Renault Kiger के बेस वेरिएंट की कीमत 5.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी, जिसमें करीब 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. रेनो ने जब किगर को भारत में लॉन्च किया था तब इसकी कीमत 5.45 लाख (एक्स-शोरूम) थी, जिसने इसे बाजार में सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में पहचान दिलाई थी. 


यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है


देश की सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी
हालांकि, कीमत में वृद्धि के बाद अब निसान मैग्नाइट के सिर यह ताज सज गया है. इसकी कीमत 5.76 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसके साथ ही यह देश की सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है. हालांकि, निसान मैग्नाइट की कीमतें भी बढ़ी हैं लेकिन बावजूद इसके यह सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में ही उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन


बता दें कि रेनो Kiger के 1.0-लीटर RXT EASY-R ऑटोमैटिक डुअल टोन वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 29,000 रुपये बढ़ाए गए हैं. इसके साथ ही इस वैरिएंट की कीमत 8.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है. इसके अलावा रेनो Triber MPV के कुछ वैरिएंट पर करीब 30,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI