SUVs Sales in Festive Session: एसयूवी इस सीज़न में ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई हैं, क्योंकि मौजूदा त्योहारी सीज़न ने इस सेगमेंट की बिक्री को और बढ़ावा मिला है. एसयूवी सबसे ज्यादा डिमांड वाला सेगमेंट बना हुआ है. वहीं नई लॉन्चिंग के साथ लगभग सभी एसयूवी की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. 


टाटा नेक्सन- सबसे ज्यादा फायदा नई टाटा नेक्सन को हुआ है, जो जिसकी अक्टूबर 2023 में 16,887 यूनिट्स की बिक्री हुई. जिसके चलते ये घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई. वहीं इसके नए डिजाइन वाले वेरिएंट से बिक्री में और बढ़ोतरी होती दिख रही है. 


मारुति ब्रेजा- नेक्सन के ठीक बाद ब्रेज़ा है, जो अपने सिंगल पेट्रोल पावरट्रेन के बावजूद 16,050 इकाइयों की बिक्री के साथ भारत में अपनी जबरदस्त पॉपुलैरिटी जारी रखे हुए है. 


टाटा पंच- ब्रेज़ा के बाद, फिर से टाटा पंच के साथ टाटा की एंट्री होती है. जिसने 15,317 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस को बरकरार रखा.  


महिंद्रा स्कार्पियो- महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियों की बात करें, स्कॉर्पियो सबसे पॉप्लर ब्रांड है और नई स्कॉर्पियो एन 13,578 यूनिट्स की कम्बाइंड बिक्री के साथ 25 लाख से कम कीमत पर सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी है. 


हुंडई क्रेटा- लगातार शानदार परफॉरमेंस देने वाली हुंडई क्रेटा एसयूवी भी यहां मौजूद है और अगले साल इसका एक नया वेरिएंट भी आने वाला है. जबकि मौजूदा क्रेटा अभी भी 13,077 यूनिट्स की बिक्री के साथ शानदार प्रदर्शन कर रही है. 


किआ सेल्टॉस- अगला नाम सेल्टॉस का है, जिसकी डिमांड इसके नए वेरिएंट की एंट्री के बाद से बढ़ गई. क्योंकि इसकी 12,362 यूनिट्स बेची गई हैं. 


हुंडई वेन्यू और मारुति फ्रॉन्क्स- हुंडई वेन्यू और मारुति फ्रोंक्स जैसी अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री के साथ आगे बढ़ रहीं हैं. वेन्यू के 11,581 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि फ्रोंक्स की 11,357 यूनिट्स की बिक्री हुई. 


नवरात्रि '23 के समय कुल ऑटो बिक्री में 18% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, एसयूवी यहां ग्राहकों का पसंदीदा ऑप्शन बनी हुई है. क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 में सबसे आधी बिक्री एसयूवी की है. 


यह भी पढ़ें- New KTM 990 Duke: राइडिंग के शौकीनों के ‘दिल की धड़कन’ है ये बाइक, यकीन न हो तो तस्वीरें देखकर लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI