ये है भारत की सबसे महंगी कार! करोड़ों में है कीमत, जानें कौन हैं मालिक और क्या है इसकी खासियत
भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने हाल ही में एक अल्ट्रा लग्जरी Rolls Royce SUV खरीदी थी, जिसके कीमत करीब 13.14 करोड़ रुपये बताई गई है.
भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने हाल ही (फरवरी 2022) में एक अल्ट्रा लग्जरी Rolls Royce SUV खरीदी थी, जिसके कीमत करीब 13.14 करोड़ रुपये बताई गई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि यह भारत की सबसे महंगी कार हो सकती है. साउथ मुंबई के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के अधिकारियों की मानें तो यह देश में अब तक की सबसे महंगी कार खरीद में से एक है.
अम्बानी द्वारा ख़रीदी गयी एसयूवी रोल्स रॉयस कुलिनन पेट्रोल मॉडल है. एक अधिकारी ने कहा कि कार को आरआईएल ने 31 जनवरी को दक्षिण मुंबई में तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पंजीकृत किया था. आपको बता दें कि Rolls Royce Cullinan को 2018 में लॉन्च किया गया था और इसकी बेस प्राइस 6.95 करोड़ रुपये थी. ऑटो इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मानें तो कार में किए गए विभिन्न प्रकार के बदलावों के चलते इसकी क़ीमत काफ़ी बढ़ जाती है.
यह 12 सिलेंडर वाली कार "टस्कन सन" कलर स्कीम की है. कार का वजन 2.5 टन से अधिक है. वहीं, यह 564 बीएचपी पावर जनरेट करती है. आरटीओ अधिकारियों के अनुसार, कार के लिए एक विशेष नंबर प्लेट ली गई है. आगे उन्होंने यह भी बताया है कि कार के लिए रिलायंस द्वारा 20 लाख रुपये का एकमुश्त टैक्स भी चुकाया गया है.
कार का पंजीकरण 30 जनवरी, 2037 तक वैध है, और सड़क सुरक्षा टैक्स के लिए अन्य 40,000 रुपये का भुगतान किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड ने अपने चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की नई कार के लिए एक वीआईपी नंबर लिया है इसके लिए 12 लाख रुपये का भुगतान किया है, जिसकी संख्या "0001" के साथ समाप्त होती है.
मुकेश अंबानी की कार दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अलग दिखने वाली लग्जरी एसयूवी में से एक है। इस कार में 6200cc का पेट्रोल इंजन है और इस कार का माइलेज 14 kmpl है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह रोल्स रॉयस कुलिनन, अंबानी के गैरेज में जाने वाला तीसरा कुलिनन मॉडल है.