Most Exported Car: विदेशों में धूम मचा रही Maruti की ये सेडान कार, 546% बढ़ा एक्सपोर्ट
Most Exported Car In October: भारत में मारुति सुजुकी की कारों का जलवा है. बाजार में जिस तरीके से मारुति सुजुकी की पकड़ है, वैसी किसी दूसरी कार कंपनी की पकड़ नहीं है.
![Most Exported Car: विदेशों में धूम मचा रही Maruti की ये सेडान कार, 546% बढ़ा एक्सपोर्ट Most exported car in october 2021 from India maruti suzuki dzire growth percentage Most Exported Car: विदेशों में धूम मचा रही Maruti की ये सेडान कार, 546% बढ़ा एक्सपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/d189546f27a089dc1c6bd2ced7a0afd2_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maruti Suzuki Dzire, Most Exported Car In October 2021: भारत में मारुति सुजुकी की कारों का जलवा है. बाजार में जिस तरीके से मारुति सुजुकी की पकड़ है, वैसी किसी दूसरी कार कंपनी की पकड़ नहीं है. कंपनी की बजट कारों पर लोग काफी भरोसा जताते हैं. हर महीने कंपनी की कारें टॉप 10 बिकने वाली सभी कारों की सूची में अच्छे पायदान पर होती है. कंपनी का मजबूत बाजार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. कंपनी की कारें बड़ी संख्या में एक्सपोर्ट की जाती हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े?
बीते अक्टूबर के महीने में भारत से कुल 39,666 गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया गया. पिछले साल अक्टूबर महीने की तुलना में यह संख्या 18% ज्यादा है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि इस दौरान एक्सपोर्ट की गई टॉप 10 में से 5 कारें अकेले मारुति सुजुकी की हैं. इसके अलावा हुंडई की दो और किआ, निसान और होंडा की एक-एक कार इस सूची में जगह बना पाई है.
कौन सी कार सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट हुई?
एक्सपोर्ट की गई टॉप 10 कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर मारुति सुजुकी ही है. मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) को अक्टूबर 2021 में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया गया है. अक्टूबर 2020 के मुकाबले अक्टूबर 2021 में डिजायर के एक्सपोर्ट में 546.33 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है. इसी अवधि में 2020 में कंपनी ने इसकी 872 यूनिट्स एक्सपोर्ट की थीं, जबकि इस बार 5636 की गई हैं.
अक्टूबर में एक्सपोर्ट की गई टॉप 5 गाड़ियां
Maruti Suzuki Dzire के बाद दूसरे नंबर पर Maruti suzuki Baleno है, तीसरे पायदान पर Maruti suzuki Swift है. वहीं, चौथे और पांचवे नंबर पर Kia Seltos एसयूवी और Nissan Sunny सेडान रही है. Kia Seltos की कुल 3,027 यूनिट्स और Nissan Sunny की कुल 2,356 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गई हैं.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)