Subcompact SUV Hyundai Venue: हैचबैक कारों के जितनी कीमत में एक SUV जैसे फील और कंफर्ट की वजह से भारतीय कार बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें तेजी से पैर जमाने में कामयाब रही हैं. फिर, कोरोना महामारी की वजह से हर कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाय निजी वाहन में ही यात्रा करने में सुरक्षित महसूस करता है. ऐसे में अस्थिर अर्थव्यवस्था, पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते भाव और वैश्विक सेमीकंडक्टर चिप संकट के बावजूद भारत में सबकॉम्पैक्ट SUV की बिक्री के आंकड़े ऑटो सेक्टर को राहत देते नजर आते हैं.


हालांकि, क्या आप जानते हैं, इस समय भारतीयों को सबसे ज्यादा कौनसी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पसंद आ रही है. यदि नहीं, तो इसका जवाब है Hyundai Venue. हाल ही में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट SUVs में Venue पहले पायदान पर थी.


यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन


यदि दिसंबर 2021 के आंकड़ों की ही तरफ देखें तो दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai भारत में Venue की 10360 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा थी. Hyundai ने Venue को 2019 में लॉन्च किया था, तब से इस कार की 2.5 लाख से अधिक इकाइयां बेची जा चुकी हैं. अपने शुरुआती छह महीनों में ही इस कार ने 50,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था.


यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है


परफॉर्मेंस और कीमत
यह तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है, जिनमें पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 बीएचपी की पॉवर पैदा करने में सक्षम है. ये इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है. इस कार के साथ आने वाला दूसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और 99 बीएचपी की पॉवर देता है. 


इसके अलावा इस कार के साथ कंपनी 1.0-लीटर T-GDi क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन भी देती है जो 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और 118 बीएचपी की पॉवर पैदा करने में सक्षम है. कार की कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो जाती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI