(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Most Sold Car: 10 सालों में सबसे ज्यादा खरीदी गई ये सस्ती कार, देती है 31km तक का माइलेज, जानें और खासियतें
Most Sold Car in India: रिपोर्ट के अनुसार, 10 सालों में ऑल्टो का मार्केट शेयर 19.66% रहा. किसी भी कार के लिए यह सबसे ज्यादा मार्केट शेयर है.
Most Sold Car in India: मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी है. कंपनी की गाड़ियां लोगों को जेब को पूरी तरह से ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं. इसीलिए, मारुति सुजुकी की गाड़ियां आम मिडिल क्लास लोगों को पहली पसंद रहती है. अगर बीते 10 साल की बात की जाए और आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में जो टॉप 5 सबसे ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं, उनमें 4 सिर्फ मारुति सुजुकी की गाड़ियां हैं और इनमें भी नंबर वन पर Maruti Suzuki Alto रही है.
10 सालों में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारें
गाड़ीवाड़ी की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 10 सालों में Maruti Suzuki Alto देश में सबसे ज्यादा बिकी. रिपोर्ट के अनुसार, 10 सालों में ऑल्टो का मार्केट शेयर 19.66% रहा. किसी भी कार के लिए यह सबसे ज्यादा मार्केट शेयर है. इसके बाद, दूसरे नंबर पर 14.93 फीसदी मार्केट शेयर के साथ Maruti Suzuki Dzire रही, तीसरे और चौथे नंबर पर Maruti Suzuki Swift और Wagon R रही हैं. इस अवधि में इनका मार्केट शेयर क्रमश: 14.31% और 12.22% है. पांचवें नंबर पर हुंडई आई20 रही, जो हैचबैक कार है. इसका कुल मार्केट शेयर 12.22% रहा है.
Maruti Suzuki Alto की कीमत और खासियत
मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) कंपनी की सबसे सस्ती हैचबैक कार है, जिसकी कीमत 3.15 लाख रुपये से शुरू हो जाती है, जो टॉप वेरिएंट में 4.82 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. इसमें 1.2 लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन है, जो 84bhp की मैक्सिमम पावर और 113Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. कार सीएनजी ऑप्शन में भी आती है. पेट्रोल पर कार का माइलेज 22.05kmpl तक रहता है जबकि सीएनजी पर यह 31.59km/kg तक जाता है.
Maruti Suzuki Alto के फीचर्स
Maruti Suzuki Alto के वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग फीचर्स हैं. इसके एक वेरिएंट में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट भी दिया जाता है. टॉप वेरिएंट में कीलेस एंट्री और फ्रंट पावर विंडोज भी आती है. ड्राइवर साइड एयरबैज, रियर पार्किंग सेंसर्स और ABS के साथ EBD भी दिया जाता है. बाजार में इसका मुकाबला Renault Kwid और Datsun redi के साथ माना जाता है. हालांकि, यह दोनों ही बिक्री के मामले में इसके आसपास भी नहीं हैं.
यह भी पढ़ें-
Mahindra की इन कारों पर मिल रही है 82000 रुपये तक की छूट, ऑफर खत्म होने में बचे हैं कुछ ही दिन
Hyundai Creta Facelift: Hyundai ने Creta Facelift को किया लॉन्च, जानें इसकी बेहद खास बातें