Best Selling Cars June 2022: जून 2022 में ये 6 कारें रही मार्केट में सबसे आगे, जमाया बाजार पर कब्जा
Best Selling Cars: Maruti Suzuki Dzire कार की लोकप्रियता कभी कम नहीं होती है और यह हमेशा ही अच्छे सेल्स नंबर प्राप्त करती है. मई के महीने में इस कार की 11,603 यूनिट्स बिकीं थी.
![Best Selling Cars June 2022: जून 2022 में ये 6 कारें रही मार्केट में सबसे आगे, जमाया बाजार पर कब्जा Most top 6 selling cars in month of June 2022 see full details Best Selling Cars June 2022: जून 2022 में ये 6 कारें रही मार्केट में सबसे आगे, जमाया बाजार पर कब्जा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/10/e3e2a9f25305590e3e8d3ddeab5451781657458801_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top 6 Cars in June 2022: पिछले महीने जून में भारतीय आटोमोबाइल बाजार में इन कारों को लोगों ने खूब पसंद किया है. अगर आप भी जल्द ही नई कार लेने वाले हैं तो पहले देखें जून में सबसे ज्यादा बिकने वाली इन टॉप 6 कारों की लिस्ट, जिन्हें लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है.
Maruti Suzuki WagonR
सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर हैचबैक कार वैगनआर (WagonR) ने पहला स्थान प्राप्त किया है. पिछले महीने इस कार की कुल 19,190 इकाइयां बिकीं जबकि मई माह में इसकी बिक्री 16,814 यूनिट्स थी.
Maruti Suzuki Swift
मई के मुकाबले 2,000 यूनिट्स की बढ़ोत्तरी के साथ जून महीने में इस कार की कुल 16,213 यूनिट्स सेल हुई. इसके साथ ही मारूति की इस हैचबैक कार को इस लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.
Maruti Suzuki Baleno
इस कार को अभी कुछ महीने पहले ही नए अवतार में लांच किया गया था. मई में इस कार की 13,970 यूनिट्स बिकी थी, जो जून में बढ़कर कुल 16,103 यूनिट्स हो गई. बिक्री के मामले में इस कार ने टाटा नेक्सन को भी पीछे छोड़कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
Tata Nexon
टाटा की नेक्सन इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है, लेकिन सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिहाज से देखा जाए तो इसका स्थान पहला है. मई महीने में इस कार की कुल 14,614 इकाइयां बिकीं थी. जबकि जून में इसके सेल में मामूली कमी देखने को मिली और इस दौरान कुल 14,295 यूनिट्स की बिक्री हुई.
Hyundai Creta
हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा की बिक्री में मई महीने के मुकाबले अच्छी बढ़ोत्तरी देखने को मिली. मई में जहां इसकी सेल 10,973 यूनिट्स की थी, वहीं जून में इसकी कुल बिक्री बढ़कर 13,790 यूनिट्स हो गई.
Maruti Suzuki Dzire
इस सेडान सेगमेंट की कार की लोकप्रियता कभी कम नहीं होती है और यह हमेशा ही अच्छे सेल्स नंबर प्राप्त करती है. मई के महीने में इस कार की 11,603 यूनिट्स बिकीं थी. जून में इस गाड़ी की कुल 12,597 यूनिट्स सेल हुई है.
यह भी पढ़ें :-
Tesla: एलन मस्क ने बताया कब शुरू होगी CyberTruck की डिलीवरी, फ्यूचरिस्टिक है डिजाइन
महंगा हुआ Royal Enfield Meteor 350 खरीदने का सपना, इतनी बढ़ गईं कीमत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)