Hyundai Custo MPV In India: दुनियाभर के तमाम देशों में बिग स्पेस, सेफ्टी फीचर्स और लग्जरी सुविधाओं से लैस MPV कारों की बिक्री की होड़ में भारत भी शामिल है. 7 सीटर MPV की बिक्री को देखते हुए हुंडई कंपनी ने भारत में एक नई प्रीमियम लुक और दमदार इंजन क्षमता वाली, लग्जरी सुविधाओं से लैस हुंडई कस्टो को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च करने वाली है. एमपीवी कार को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था.


भारत में लोकप्रिय 7 सीटर कारों में-महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर प्लस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा मारुति सुजुकी अर्टिगा जैसी तमाम सस्ती-महंगी गाड़ियों को टक्कर देने  के लिए आगामी वर्षों में कंपनी हुंडई कस्टो को पेश करेगी. चलिए बात कर लेते हैं इस एमपीवी कार के धांसू फीचर्स की.


धांसू लुक- Hyundai Custo आपको 4.95 मीटर लंबी देखने को मिलेगी. इंटीरियर लुक की बात करें तो यह बेहतरीन डैशबोर्ड के साथ 10.4 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,  डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टीपल एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे कई लेवल और सेफ्टी फीचर्स देखने को भी मिलेंगे. इस कार की डिजाइन को New Generation Tucson के तर्ज पर विकसित किया गया है. इसमें आपको आकर्षक फ्रंट ग्रील, पैरामीट्रिक ज्लेव थीम पर बेस्ड मिलेंगे. एक्सटीरियर फीचर्स में आपको डुएल टोन एलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलाइंस और डीआरएल, एलइडी टर्न इंडिकेटर, पावरफुल फ्रंट बंपर, सिंगल पीस टेललैंप डिजाइन, स्लाइडिंग रियर डोर, शार्क फिन एंटिना जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलेंगे.


पावरफुल इंजन- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai Custo के इंजन और पावर की बात करें तो यह  कार 1.5 लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इस कार में 168bhp की पावर को जनरेट किया जा सकता है साथ ही इसे 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के वर्जन में भी कंपनी पेश कर सकती है, जो 236bhp तक की पावर और 353Nm तक का पीक टॉर्क जनरेट करने की सक्षम रखेगी. एमपीवी कार Hyundai Custo में आपको 8-स्पीड का मैनुअल और ऑटोमेटिक वैकल्पिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा. कंपनी की माने तो यह भारत में 15 लाख रूपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में लांच की जाएगी.


यह भी पढ़ें :-


Mahindra Scorpio-N और Volkswagen Virtus के साथ इस साल लॉन्च होने वाली हैं ये कारें


Best Selling SUV: भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट की धूम, दर्ज की 1 लाख बुकिंग, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI