Kia Carens Overtakes Toyota Innova: एमपीवी सेल्स (MPV Sales) के मामले में जनवरी-जून 2022 में किआ कैरेंस (Kia Carens) ने टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) को पीछे छोड़ दिया है. जबकि कुल बिक्री के मामले में अर्टिगा (Ertiga) अभी भी पहले स्थान पर है. हालांकि, कैरेंस (Carens) द्वारा इनोवा (Innova) से प्रीमियम एमपीवी (MPV) का ताज लेना इस सेगमेंट में एक बड़ा बदलाव है.


जनवरी-जून के दौरान Carens की 30,953 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि Innova Crysta की इसी समय में 30,551 यूनिट्स बिकी. इस बीच Ertiga की 68,922 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि, इसी ब्रांड की दूसरी एमपीवी XL6 की 20,176 यूनिट्स बेची गईं. अन्य एमपीवी की बिक्री की बात करें, तो रेनो की ट्राइबर(Triber) 17,046 यूनिट्स खरीदी गईं, जबकि किआ कार्निवल(Kia Carnival) ने 1,847 इकाइयों की बिक्री की है.


Carens का रहा जलवा


Carens को इसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इसे दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल ऑटोमैटिक/मैनुअल ऑप्शंस के साथ सेल्स के मामले में अच्छी शुरुआत मिली है. कैरेंस (Carens) की कीमत 9.5 लाख रुपये से शुरू होकर 17.7 लाख रुपये तक है, जबकि इनोवा की कीमत 17 लाख रुपये से 26.5 लाख रुपये के बीच है. अब तक प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट पर इनोवा की मजबूत पकड़ रही है, लेकिन कैरेंस ने इसे पीछे छोड़ दिया है. Carens को 6 और 7-सीटर कन्फिगरेशन के साथ लॉन्च किया गया है, इसके टॉप-एंड वर्जन में छह सीटर कैप्टेन सीट्स मिलती हैं. 


Carens के प्रीमियम फीचर्स


Carens के प्रीमियम फीचर्स में थर्ड रो में सीट के लिए वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल मैकेनिज्म है, इसके अलावा  इसमें सनरूफ, कूल्ड सीट, वायरलेस चार्जिंग और बहुत से प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. Ertiga को हाल ही में अपडेट किया गया है और इसका एक CNG वैरिएंट भी है, जो काफी पॉपुलर रहा है.


यह भी पढ़ें-


BYD: चीन की इस कंपनी ने Tesla को छोड़ा पीछे, बेचीं सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें


Ford: इंजन बंद होने पर भी लग रही आग! अमेरिकन कंपनी ने रिकॉल की अपनी हजारों गाड़ियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI