Upcoming Cars in India: अगले महीने अक्टूबर में त्योहारी सीजन को देखते हुए कई नई शानदार कारें भारत में लॉन्च होने वाली हैं. तो चलिए देखते हैं कौन सी कारें अगले महीने देश में दस्तक देंगी. 


BYD Atto 3


चीन की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी BYD (बिल्ड योर ड्रीम) जल्द ही देश में अपनी दूसरी कार अट्टो-3 (Atto 3) को लॉन्च करने वाली है. इस एसयूवी कार में एक 60.48kWh का बैटरी पैक मिलेगा. कंपनी इस कार से 480 किलोमीटर तक की रेंज मिलने का दावा कर रही है. यह कार भारत में 11 अक्टूबर को लॉन्च होगी. कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार E6 है, जिसे BYD ने कुछ महीनों पहले ही लॉन्च किया था. 


MG Hector Facelift


अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स (MG Motors) अगले महीने अक्टूबर में अपनी बेहद लोकप्रिय एसयूवी हेक्टर (Hector) का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी. हाल ही कंपनी ने इसका टीजर भी जारी किया था. इसमें पुराने वर्जन के मुकाबले ढेर सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस एसयूवी में एक नया और पहले से काफी बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. साथ ही इसके लुक में भी अपडेट दिया जाएगा, जबकि इसमें इंजन इसके मौजूदा मॉडल जैसा ही मिलेगा. 


Lexus UX


लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेक्सस (Lexus) ने जापानी बाजार ने अपनी UX एसयूवी को प्रदर्शित कर दिया है. इस बेहद लग्जरी क्रॉसओवर कार को एक फ्रेश लुक और बोल्ड डिजाइन के साथ डिजाइन किया गया है. इसमें एक नया पावरट्रेन देखने को मिलेगा. एक अनुमान के मुताबिक लेक्सस इस कार को अगले महीने अक्टूबर में भारत में पेश करने वाली है. लेकिन इसकी लॉन्चिंग कब तक होगी इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. 


Maruti Suzuki Grand Vitara 


मारुति अपनी इस एसयूवी कार को इसी महीने 26 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. यह कार काफी हद तक टोयोटा की नई लॉन्च हुई अर्बन क्रूज़र हाइराइडर से मिलती जुलती है.


यह भी पढ़ें :-


Electric Highway: भारत को मिलने वाला है पहला इलेक्ट्रिक हाइवे, जानिए क्या होगी खासियत


Price Hike: अब महिंद्रा ने बोलेरो की कीमतों में भी कर दी बढ़ोत्तरी, देखें कितने बड़े दाम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI