Citroen New Car: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) भारत में तेजी से अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है. अभी कुछ समय ही पहले कंपनी ने अपनी सी3 (C3) हैचबैक को लॉन्च किया था. अब कंपनी अपनी एक नई कार को 29 सितंबर को पेश करेगी. फिलहाल कंपनी की ओर से इस कार के नाम और डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके C3 के इलेक्ट्रिक वर्जन होने की संभावना जताई जा रही है. यह कार टेस्टिंग के दौरान भी देखी जा चुकी है. 


कैसा होगा डिजाइन


इस कार को सिट्रोएन इलेक्ट्रिक वर्जन ई-सीएमपी (इलेक्ट्रिक कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर डिजाइन करने वाली है. जिस पर फिएट पांडा इलेक्ट्रिक कार के ग्लोबल-स्पेक को बनाया गया है. इस अपकमिंग कार में  Peugeot e-208 EV वाला पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है. 


कैसे होगें फीचर्स


Citroen C3 EV में ड्राइवर के लिए वन-टच डाउन के साथ फ्रंट पावर विंडो, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, रिमोट लॉकिंग, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, माउंटेड कंट्रोल्स, डोर अजर वार्निंग, डुअल एयरबैग्स, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, एसी यूनिट, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. 


बैटरी पैक


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार में दो लिथियम-आयन-फॉस्फेट बैटरी पैक देखने को मिल सकता है. इसमें मिलने वाला मोटर 82bhp और 109bhp पॉवर के दो विकल्प में आएगा. 


इसका बेस वेरिएंट, छोटे बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर की रेंज दे सकता है. 50kWh बैटरी पैक के साथ ग्लोबल-स्पेक Peugeot e-208 350 किलोमीटर से अधिक की रेंज देता है, जो कि इसके टॉप-एंड वेरिएंट में भी देखने को मिल सकता है.


यह भी पढ़े :-


भारत में कावासाकी W175 होगी अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक, जानिए कितनी होगी कीमत


Fisker Ocean Electric SUV: भारत में आने वाली है इस अमेरिकन कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी, मिलेगी जबर्दस्त रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI