टोयोटा अपनी इनोवा कार को अपडेट कर रही है. कंपनी जल्द ही इसे बाजार में भी ला सकती है. लेकिन, एक बड़ा झटका है! जिस इनोवा को हम जानते हैं और जिसे हम खरीदना पसंद करते हैं, वह आने वाले साल में बदल जाएगी क्योंकि इसके ऑल न्यू जनरेशन मॉडल के लॉन्च होने की उम्मीद है. ऑल न्यू जनरेशन इनोवा की एक स्पाई तस्वीर सामने आई है. यह टेस्टिंग के दौरान की तस्वीर है, जिसके अनुसार कार के डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
क्या-क्या बदलाव संभव?
पहला बड़ा आश्चर्य इस बात का है कि नई इनोवा एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार होगी और टीएनजीए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. मौजूदा इनोवा को फॉर्च्यूनर के समान IMV प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है लेकिन इसमें बदलाव हो सकता है. लेआउट में बदलाव का मतलब है कि कार में ज्यादा जगह मिलेगी और नया प्लेटफॉर्म राइड क्वालिटी के साथ-साथ इसके आराम को भी बढ़ाएगा. लेकिन क्या नई इनोवा मौजूदा इनोवा की तरह मजबूत होगी? यह एक सवाल है.
अन्य अफवाह है कि अगली इनोवा में अब डीजल इंजन नहीं मिलेगा. मौजूदा इनोवा बेहद लोकप्रिय है और जो संस्करण ज्यादा बिकता है, वह डीजल है लेकिन अगले वाले को पेट्रोल हाइब्रिड विकल्प मिल सकता है. पेट्रोल हाइब्रिड विकल्प दक्षता बढ़ाएगा और यह मौजूदा इनोवा पेट्रोल की तुलना में बहुत अधिक कुशल होगा. नई इनोवा बड़ी हो सकती है और निश्चित रूप से अतिरिक्त सुविधाओं के साथ अधिक शानदार होगी.
सनरूफ भी मिल सकती है!
इसमें अब सनरूफ भी मिल सकती है! ये वह बदलाव हैं जिनकी हम उम्मीद करते हैं. नई इनोवा में मौजूदा इनोवा के मुकाबले हर मामले में बड़ा अंतर होगा. इससे उसकी बाजार स्थिति कैसे बदलेगी? हमें यह देखना होगा, विशेष रूप से बिना डीजल के, इनोवा के लिए मुख्य बाजार प्रभावित हो सकता है.
यह भी पढ़ें-
Scram 411 से लेकर RC390 तक... बाजार में आने वाली हैं ये प्रीमियम बाइक्स, जानें लेटेस्ट जानकारी
Kia Seltos और Hyundai Creta में कौन बेहतर? जानें कीमतें, फीचर्स और माइलेज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI