Premium Bikes: लग्जरी मोटरसाइकिल लेने का है प्लान? इन मॉडल्स पर करें विचार
New Launching: पिछले महीने अक्टूबर में लॉन्च हुई मोटो मोरिनी, जोंटेस 350आर स्ट्रीटफाइटर, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 एस, टीवीएस राइडर125 बाइक काफी दमदार इंजन और फीचर के साथ पेश की गयीं हैं.
Luxury Bikes: अगर आपको दोपहिया वाहन की सवारी का शौक है और अपने लिए एक नई, दमदार बाइक की तलाश में हैं. तो हम आपको कुछ अच्छी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, हो सकता है आपको इन प्रीमियम बाइक में से कोई विकल्प पसंद आ जाये. इंजन और लुक के मामले में ये बाइक काफी अलग फील कराती हैं.
मोटो मोरिनी
ये कंपनी भारत में पिछले महीने ही अपनी चार मोटरसाइकिलों को लॉन्च कर चुकी है. इन बाइक्स में सीइमेज़ो रेट्रो स्ट्रीट रोडस्टर, सीमेमेज़ो स्क्रैम्बलर, एक्स-कैप 650 स्टैंडर्ड और एक्स-कैप 650 अलॉय मॉडल शामिल हैं. कंपनी ने इन बाइकों को 6.89 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. अलग-अलग मॉडल के हिसाब से इन मोटरसाइकलों की कीमत 7.40 लाख रुपये तक है. मोटो मोरिनी कंपनी की बाइक प्रीमियम श्रेणी की बाइक हैं.
जोंटेस 350आर स्ट्रीटफाइटर
चीनी बाइक निर्माता कंपनी जोंटेस पिछले महीने अपनी हाई रेंज वाली बाइक 350आर स्ट्रीटफाइटर बाइक को पेश कर चुकी है. इस बाइक की कीमत 3.15 लाख रुपये है. ये एक एंट्री लेवल मोटरसाइकिल है. इस बाइक में कंपनी 348 cc वाला सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देती है, जो 9,500 rpm पर 37.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,500 rpm पर 32 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस बाइक में कंपनी ने ट्रांसमिशन को 6-स्पीड गियरबॉक्स को इंजन के साथ जोड़ा है.
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 एस
डुकाटी इंडिया भी पिछले महीने की शुरुआत में ही अपनी मल्टीस्ट्राडा वी4 एस एडवेंचर मोटरसाइकिल को लॉन्च कर चुकी है. इसे कंपनी का अपडेटेड मॉडल कहा जा सकता है. इसमें कंपनी ने नए फीचर्स और नए रंगों वाले मॉडल को भी शामिल किया गया है, लेकिन नए रंगों वाले मॉडल को लेने के लिए आपको 1.5 लाख रुपये अधिक देने होंगे.
टीवीएस राइडर125
पिछले महीने ही टीवीएस राइडर की बाइक में एक और बाइक को शामिल किया गया है और इसे TVS Raider 125 SmartXonnect नाम दिया गया है. इस बाइक में आपको TFT डिस्प्ले, राइडिंग मोड्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने इस बाइक की शुरूआती कीमत 99,990 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है.
यह भी पढ़ें- Cruise Control: बड़े काम का है कार में मौजूद ये फीचर, जानें कैसे करता है काम