BMW Cars: बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जॉयटाउन उत्सव का पहला संस्करण आयोजित किया. कार निर्माता ने इवेंट में तीन नए बीएमडब्ल्यू प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए, जिसमें नई एक्सएम प्रदर्शन एसयूवी, अपडेटेड और विद्युतीकृत एम340आई और एस1000आरआर सुपरबाइक शामिल है. जबकि कंपनी जनवरी 2023 में भी 4 नई कारें लॉन्च करने वाली है. चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.


बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज आई 7


नई i7 सेडान पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है, जो कि 7 सीरीज़ के समान CLAR आर्किटेक्चर पर आधारित है. इस कार में 101.7kWh की बैटरी के साथ WLTP टेस्टिंग साइकिल पर 590-625km की रेंज मिली है. इसका xDrive 60 पावरट्रेन ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 544hp का पॉवर जेनरेट करता है.  


बीएमडब्ल्यू X7 रिफ्रेश


इस कार में फीचर्स के साथ इंजन को भी अपडेट किया गया है. इसमें 380hp की पॉवर वाला इनलाइन छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 352hp की पॉवर वाला इनलाइन छह-सिलेंडर डीजल मिलेगा, जो मौजूदा मॉडल से क्रमशः 40hp और 87hp तक अधिक है. दोनों इंजन 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस है जिससे 12hp और 200Nm का इलेक्ट्रिक बूस्ट मिलता है.


बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमो


यह बीएमडब्ल्यू की बेस्टसेलर कारों में से एक है. इसमें नए अपग्रेड के तौर पर एक नया फ्रंट लुक और एक नया केबिन मिलेगा. इसमें एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है. इसमें  आगे की ओर नया शार्प कट फ्रंट बंपर, एक नया लुक बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल और ब्लू एक्सेंट के साथ अपडेटेड एलईडी हेडलाइट्स मिलेंगे. इंटिरियर अपग्रेड में नया कर्व्ड डिस्प्ले और एक नया 'लेदर' कवर्ड डैशबोर्ड मिलेगा.  


अपडेटेड बीएमडब्ल्यू X1


भारत में बीएमडब्ल्यू की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक, ऑल-न्यू एक्स1 को भी अपडेट्स के सात लॉन्च किया जाएगा. इसमें एक नया बोनट, एक लंबा ग्रिल और एक मस्कुलर रियर देखने को मिलेगा. नई X1 अब 4,500mm लंबी होगी. 


Audi Q3 से मुकाबला करती है X1


Audi Q3 में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, TFSI टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 187bhp और 320 Nm का टार्क पैदा करता है, जिसे  7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ चारों पहियों को पॉवर देता है.


यह भी पढ़ें :- ऑटो एक्सपो 2023 में अनवील होंगी ये 5 नई एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI