New Car Buying Tips: नई कार खरीदने पर भी रहना होगा सतर्क! इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी
Buy New Car: जब आप नई कार खरीदने जा रहे हैं तब भी कुछ ऐसी बातें होती हैं, जिनका आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए.
Things To Consider Before Buying Car: कार खरीदना लोगों का सपना होता है और अगर आप अपने सपने को पूरा करने के बहुत करीब हैं यानी कार खरीदने वाले हैं तो आपके लिए बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं. हालांकि, जब आप नई कार खरीदने जा रहे हैं तब भी कुछ ऐसी बातें होती हैं, जिनका आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए. अगर इन बातों का ध्यान ख्याल रखते हुए नई कार खरीदेंगे (Buy New Car) तो आपको उसके बाद रिग्रेट नहीं होगा. आज हम आपको ऐसे ही कुछ बातें बताने जा रहे हैं.
कार के बारे में अच्छे से जानकारी लें
अगर आपने कोई कार पसंद की है तो उसके बारे में सेल्समैन से डिटेल में जान लें. इसके साथ ही आजकल इंटरनेट (Internet) पर बहुत कुछ उपलब्ध है. उसका फायदा उठाएं. आप कार के बारे में इंटरनेट से जानकारी ले सकते हैं. इंटरनेट पर मौजूद अलग-अलग रिव्यूज पढ़ सकते हैं. उन रिव्यूज के आधार पर आप यह तय कर सकते हैं कि आपको यह कार लेनी चाहिए या नहीं. यह रिव्यूज (Car Reviews) आपके बहुत काम आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
कार का इस्तेमाल
जब आप कार खरीदे तो आपको यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि आप कार अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए खरीद रहे या वह वह एक पारिवारिक कार के तौर पर इस्तेमाल की जाएगी. इसका मतलब है कि जब आप कार खरीदें तो यह तय कर लेंगे उस कार में कितने लोग आमतौर पर बैठा करेंगे, जिससे आपको यह साफ हो जाएगा कि आपको कितनी सिटिंग कैपेसिटी की कार लेनी है. मान लीजिए आपके परिवार में 7 लोग हैं और आप कोई 5 सीटर कार लेते हैं तो कई मौके ऐसे आएंगे जहां आपको इस बात का अफसोस हो सकता है कि आपने 7 सीटर (7 Seater Car) कार क्यों नहीं खरीदी.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
कार का इंश्योरेंस
कार का इंश्योरेंस (Car Insurance) कराते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए. आमतौर पर होता यह है कि जब इंसान नई कार खरीदता है तो वह शोरूम से ही उसका इंश्योरेंस भी करा लेता है. लेकिन, आपको बता दूं कि कई बार ऐसा होता है कि शोरूम पर होने वाले इंश्योरेंस का प्रीमियम बाहर से कराए जाने वाले इंश्योरेंस के प्रीमियम से ज्यादा होता है. ऐसी स्थिति में आप अगर पैसा बचाना चाहते हैं तो आप शोरूम के बाहर मौजूद इंश्योरेंस के विकल्पों पर भी ध्यान दे सकते हैं.