Buying New Car: भारत में आज भी कार खरीदने की ख़ुशी घर खरीदने जैसी होती है. आज भी कार खरीदना तमाम लोगों के लिए सपने जैसा है. इसलिए आप जब भी कार खरीदने का प्लान करें, अभी या बाद में आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए, ताकि कार लेने कि बाद फीचर्स में कमी, माइलेज में कमी या किसी अन्य वजह से बाद में आपको पछताना न पड़े. हम आपको कुछ बातें बता रहे हैं, जो कार खरीदते वक्त काम आएंगी और आप अपने लिए एक बेहतर कार का चुनाव कर पाएंगे.


कितने सीटर कार की जरूरत


नई कार खरीदते समय सबसे पहली बात जो याद रखनी है- आपको कितने सीटर कार खरीदनी है, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि आपकी फैमिली कितनी बड़ी है. अगर परिवार छोटा है तो 5-सीटर कार, अगर परिवार में सदस्य ज्यादा हैं तो 7-सीटर कार आपकी जरूरत के हिसाब से ठीक रहेगी.


कार कंपनी का चुनाव और बजट


कार की कंपनी और कार के मॉडल के चुनाव में आपकी जेब का बजट अहम भूमिका निभाता है. अलग-अलग कार की कंपनी की कारों का बजट भी अलग होता है. इसलिए बजट को देखने के बाद देश में मौजूद मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियों की कारों या इनके अलावा और किसी कंपनी की कार का चुनाव कर सकते हैं. इसके लिए आप कुछ लोगों की सलाह भी ले सकते हैं. लगे हाथ 2-4 कंपनी की कारों की टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं.


मेंटेनेंस खर्च


मेंटेनेंस खर्च इस बात पर निर्भर करेगा कि आप पेट्रोल कार चुन रहे हैं, या डीजल कार. क्योंकि डीजल कार के मेंटेनेंस पर पेट्रोल की तुलना में अधिक खर्च होता है. इस बारे में भी एक बार सोच लेना बेहतर रहता है.


सेफ्टी फीचर्स


दुर्घटना के आंकड़ों को देखते हुए अब कारों में सेफटी फीचर्स के तौर कम से कम 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), क्रूज कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स को चुनना अनिवार्य है.


इंश्योरेंस में बरतें सावधानी


नया वाहन लेते समय वाहन कंपनियां अपनी डीलरशिप से ही इंश्योरेंस देती हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है यदि आपको कोई और बेहतर विकल्प मिले तो आप उसे चुन सकते हैं. ये आपके ऊपर निर्भर करता है.


यह भी पढ़ें:-


Car Driving Learning Tips: इन टिप्स को फॉलो कर चुटकियों में सीखें कार ड्राइविंग


Car Number plates: कार की नंबर प्लेट का रंग अलग-अलग क्यों होता है, जानें वजह


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI