New Car buying Tips: नई कार लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान
New Vehicle Buying Tips: नया वाहन लेते समय आपको कार के अंदरूनी और बाहरी हिस्से पर नजर डालने के साथ-साथ, कार में दी जाने वाली फर्स्ट ऐड और टूलकिट जैसी एक्सेसरीज को चेक कर लेना चाहिए.
New Car Delivery: दिवाली पर देश के ऑटोमोबाइल बाजार में लगातार हलचल बनी हुई है. इस समय वाहन खरीदने वालों की संख्या काफी ज्यादा होती है. अगर आप भी इस दिवाली अपने घर में कार ले जाने का फैसला कर चुके हैं या कार की डिलीवरी लेने जा रहे हैं, तो हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जो आपके काफी काम आ सकती हैं.
डॉक्युमेंट्स का रखें ध्यान
नई कार लेते वक्त कागजी कार्रवाही काफी होती है. इसमें नई गाड़ी का रजिस्ट्रशन, गाड़ी का टैम्परेरी रजिस्ट्रशन, कार खरीदने के लिए आपने जो पेमेंट की है उसके बिल, कार हैंड ओवर रिसीप्ट जैसे कई सारे डॉक्युमेंट से गुजरना होता है. डॉक्युमेंट प्रोसेस से गुजरते वक्त आपको जिस बात का खास ध्यान रखना है, वो ये है कि आप अपनी जो भी डिटेल दे रहे हैं वो पूरी तरह सही हो. उसमें कहीं कोई गलती न हो. जिससे बाद में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
डेंट-पेंट स्क्रैच करें चेक
जब आप नए वाहन की डिलीवरी लेने जाएं, तो उसके बहरी हिस्से को अच्छी तरह से चारो तरफ देख लें. कभी-कभी किसी कारण से कार में स्क्रैच या डेंट-पेंट जैसी चीजें कार की डिलीवरी लेने के बाद देखने को मिल जाती हैं. इसलिए आप इन चीजों को पहले ही चेक कर लें. ताकि बाद में इस तरह के झमेले से बचा जा सके.
कार का इंटीरियर करें चेक
नई कार की डिलीवरी लेते समय यह भी बहुत जरूरी है कि आप कार में झांक कर एक नजर जरूर मार लें और स्टीयरिंग व्हील से लेकर सारे फीचर्स को देख लें. कहीं कोई दिक्कत तो नजर नहीं आ रही. अगर डिलीवरी लेने के बाद आपको कोई समस्या मिलती है, तो आपको बार-बार समय ख़राब कर के एजेंसी पर कार दिखने आना पड़ सकता है. इसलिए पहले ही चेक करना बेहतर होगा.
एक्सेसरीज भी देखें
नए वाहन के साथ टूलकिट और फर्स्ट-ऐड जैसी जरूरी एक्सेसरीज कम्पल्सरी तौर पर मिलती हैं. इन एक्सेसरीज को भी देख लेना चाहिए कि वाहन में मौजूद है या नहीं.
यह भी पढ़ें-