आपने अक्सर सुना होगा कि अगर पुरानी कार खरीदनी है तो बहुत सावधानी बरतें और कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखने हुए ही कार खरीदें. लेकिन, हम आपसे बता दें कि सिर्फ पुरानी कार ही नहीं, अगर आप नई कार भी खरीदें, तब भी सावधानी बरतनी चाहिए. एक तरह से कहें तो इसका मतलब यह है कि कार नई कार खरीदें या पुरानी कार खरीदें, खरीदने के दौरान सावधानी बरतनी जरूरी है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर नई कार खरीदने पर क्या सावधानियां बरतनी चाहिएं. तो आज हम आपको पांच बातें बताने वाले हैं, जिनका ख्याल आपको नई कार खरीदने के दौरान रखना चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
बजट के अनुसार कार पसंद करें
कोई भी गाड़ी खरीदने से पहले अपना बजट तय कर लें और उसके अनुसार ही कार पसंद करें. बजट से बाहर की कार खरीदकर बेवजर के कर्ज में न दबें. यह आपको परेशान कर सकता है. इसीलिए, अपने बजट के आस पास की कार ही खरीदें.
कार की ऑनलाइन हासिल करें
कोई भी कार खरीदने से पहले उसकी जानकारी अच्छे से हासिल कर लें. इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा भी ले सकते हैं. तमाम जानकारियां आपको ऑनलाइन मिल जाएंगी. कार कंपनी की वेबसाइट से भी कार के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
अन्य कारों से कंपैरिजन
जो भी कार आप खरीदने के लिए पसंद करें, उसे अन्य कारों से उसे कंपेयर भी करें. जिस बजट की कार आपने पसंद की है, उसी बजट में आने वाली अन्य कारों से उसे कंपेयर करके देखें कि कौनसी कार ज्यादा फीचर्स दे रही है और सुरक्षित है.
सीटिंग कैपेसिटी सही चुनें
अगर आप व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए कार खरीद रहे हैं तो कितने भी सीटिंग कैपेसिटी की कार खरीद सकते हैं. लेकिन, अगर परिवार के लिए खरीद रहे हैं, तो परिवार के हिसाब से सीटिंग कैपेसिटी चुनें. परिवार छोटा है तो 5 सीटर कार चुन सकते हैं और बड़ा है तो 7 सीटर कार चुनें.
मेंटेनेंस खर्च
कार खरीदते समय उसके मेंटेनेंस की जानकारी जरूर ले लें. कहीं ऐसा ना हो कि आप कोई ऐसी कार खरीद बैठें, जिसका मेंटेनेंस आपके बजट से बाहर जाए. यह आपको परेशान कर सकता है. इसलिए, मेंटेनेंस को पहले ही जान लेना बहुत जरूरी होता है.
यह भी पढ़ें: धूम मचाने आई 200 KM चलने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 2 घंटे में होगी फुल चार्ज, कीमत बस इतनी
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI