OTUA Electric Cargo: लॉजिस्टिक्स वाहन बनाने के लिए मशहूर वाहन निर्माता कंपनी डंडेरा वेंचर्स (Dandera Ventures) ने देश में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो को लॉन्च किया है. इस नई इलेक्ट्रिक कार्गो का नाम ओटुआ (OTUA) रखा गया है. यह वाहन एक सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर तक चल सकता है. इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की एक्स शोरूम कीमत 3.5 लाख रुपये से 5.5 लाख रुपये के बीच है. कंपनी अपनी इस थ्री व्हीलर को सब्सक्रिप्शन स्कीम के तहत भी ग्राहकों को दे रही है. जिसका लाभ उठाकर ग्राहक इसे बिना खरीदे भी घर ला सकते हैं. 


क्या है खासियत


इस वाहन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह से भारत में तैयार की गई है. यह वाहन लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी के उद्देश्य से बनाया गया है. इस कार्गो की लोडिंग कपैसिटी 900 किलोग्राम तक है और यह एक बार चार्ज करने पर 165 किलोमीटर की रेंज देता है. 


डिजाइन


इस कार्गो को व्हाइट कलर में बेहद स्टाइलिश डिजाइन में तैयार किया गया है. इसके विंग मिरर, विंडस्क्रीन और दरवाजों पर ब्लैक एक्सेंट देखने को मिलता है. इस थ्री व्हीलर में एक 12.8kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 49 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इस मोटर को एक 15.8kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है. यह थ्री व्हीलर 55kmph की अधिकतम रफ्तार से चल सकता है. ब्रेकिंग के लिए इसमें डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.


बुकिंग और डिलीवरी


इस कार्गो की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और अगले साल की शुरूआत में इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी. पहले चरण में दिल्ली एनसीआर, महाराष्ट्र और गुजरात में इसकी डिलिवरी शुरू होगी.


यह भी पढ़ें :-


Upcoming Car Offers: खरीदनी है नई कार तो करिए थोड़ा सा इंतजार, मिलने वाले हैं एक से बढ़कर एक शानदार ऑफर्स


Upcoming Car: हुंडई ग्रांड i10 Nios फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, नई कार में मिलेंगे ये गजब के बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI