New Audi Q3 Price: लक्जरी कार कंपनी की ऑडी (Audi) की नई पीढ़ी की क्यू3 (Q3) को आखिरी बार 2018 में पेरिस मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था, जिसके 2020 की पहली तिमाही तक भारत में भी आने की उम्मीद थी. कुछ व्यापक कारणों से कंपनी ने भारत में इसकी घोषणा को स्थगित कर दिया था. लेकिन अब जल्द ही इसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है.
नई ऑडी Q3 का लुक
नई ऑडी Q3 फॉक्सवैगन के MQB प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो इसके पहली पीढ़ी से 18mm चौड़ी, 96mm लंबी होगी. इसका व्हीलबेस भी 77mm बढ़ाया गया है. कुल मिलाकर यह नई एसयूवी अपने पुराने वर्जन से ज्यादा मस्कुलर और ज्यादा पावरफुल दिखती है. नई Q3 के लुक की बात करें तो इसमें वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ एक नया बड़ा ऑक्टेगनल शैप्ड फ्रंट फ्रेमवर्क, फ्लेक्सिबल बीम सिस्टम, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एक रियर स्पॉइलर और 17 से 20 इंच का फाइव-स्पोक डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिलता है.
नई ऑडी Q3 के फीचर्स
नई ऑडी Q3 में चार USB पोर्ट, एक 8.8-इंच का एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला टच स्क्रीन, एक 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीरियो स्पीकर, पावर लिफ्टगेट, पैनोरमिक सनरूफ, ट्राई-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लाइट्स, और लेदर सीट्स के साथ हीटिंग अपफ्रंट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
ऑडी Q3 का इंजन
इस नई पीढ़ी के Q3 के ग्लोबल मॉडल में चार पावरट्रेन विकल्प देखने को मिलते हैं जिनमें पहला 1.5-लीटर का 35 TFSI इंजन जो 150bhp की पॉवर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है. दूसरा 2.0-लीटर 40 TFSI इंजन जो कि 190 bhp की पॉवर और 340 Nm टार्क उत्पन्न करता है, तीसरा 45 TFSI इंजन 230 bhp की पॉवर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि चौथा 35 TDI इंजन 150bhp की पॉवर और 340 Nm का टार्क पैदा करने वाला इंजन है. अब देखना यह होगा कि भारतीय बाजार में इनमे से कौन से इंजन विकल्प देखने को मिलते हैं.
ऑडी Q3 की कीमत
नई ऑडी Q3 के कीमतों की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन इस नई पीढ़ी के ऑडी एसयूवी की कीमत 40 लाख रुपए से 44 लाख रुपए के आसपास (एक्स शोरूम दिल्ली) रहने की उम्मीद है.
नई ऑडी Q3 की बुकिंग
नई ऑडी Q3 की बुकिंग शुरू हो चुकी है और उम्मीद यह की जा रही है कि ग्राहकों को इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ग्राहकों को इसको बुक करने के लिए ऑडी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करके इस कार की बुकिंग से संबंधित मांगा जाने वाला ब्यौरा दर्ज करना होगा. इस कार को बुक करने के लिए ग्राहकों को 2 लाख रुपए का टोकन राशि जमा करना होगा.
यह भी पढ़ें -
Used Cars: सिर्फ दो लाख में मिल रही हैं ये शानदार कार, ऐसा मौका नहीं मिलता बार-बार
RTO Services: इस एक वेबसाइट से हो जाएंगे RTO के सारे काम, नहीं पड़ेगी दलालों की जरूरत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI