भारत में बिकने वाली सेडान कारों में हुंडई की वरना कार अच्छा दबदबा रहती है. बड़ी संख्या में लोग हुंडई वरना को पसंद करते हैं. ऐसे में आब दिग्गज ऑटोमेकर हुंडई नई जनरेशन की वरना लाने की ओर आगे बढ़ रही है. जल्द ही इसका ग्लोबल प्रीमियर होना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई आने वाले कुछ महीनों में वरना की नई जनरेशन के ग्लोबल प्रीमियर की मेजबानी कर सकती है. इसके अलावा, माना जा रहा है कि नई जनरेशन वरना इस कैलेंडर ईयर के आखिर में या फिर 2023 की शुरुआत में भारत में एंट्री कर लेगी.
दरअसल, मिड साइज सेडान सेगमेंट में कई नई कारें बाजार में आई हैं, जिसे प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. हाल ही में स्कोडा इंडिया ने स्कोडा स्लाविया को लॉन्च किया है. इसके कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं, इसके अलावा फॉक्सवैगन वर्टस भी बाजार में तैयार है. वहीं, इससे पहले होंडा ने 2020 में अपनी मिड साइज सेडान होंडा सिटी को अपडेट किया था. मौजूदा समय में पांचवीं जनरेशन की होंडा सिटी बाजार में उपलब्ध है. यह कार काफी समय से मिड साइज सेडान स्पेस में लीड रही है.
हालांकि, हुंडई भी अपने प्रोडक्ट पर तेजी से काम कर रही है. इसके कई मॉडल भारत में लॉन्च के लिए पाइपलाइन में हैं, जिसमें नई-जनरेशन टक्सन, फेसलिफ्टेड वेन्यू और क्रेटा भी शामिल हैं. लेकिन, मिड साइज सेडान स्पेस में हुंडई को वरना को अपडेट करने की जरूरत थी और अब कंपनी ऐसा ही कर रही है. न्यू जनरेशन वरना के कुछ स्पाई शॉट्स भी सामने आए हैं, जिसमें कार को ब्लैक रैप किया हुआ था. हालांकि, कार के डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता था.
स्पाई शॉट्स में फिर से डिजाइन किए गए स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, एक बड़ा ग्रिल सेक्शन, एक नया फ्रंट बम्पर, एक वाइडर सेंट्रल एयर इनटेक जैसे एलिमेंट्स देखे गए. माना जा रहा है कि नई वरना की स्टाइलिंग इसके Elantra और Sonata के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली सेंसियस स्पोर्टनेस फिलॉसफी से प्रेरित हो सकता है. कहीं-कहीं इनकी झलक दिख सकती है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI