2023 New Generation Swift: मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) ने यूरोप में नेक्स्ट जेन सुजुकी स्विफ्ट (Suzuki Swift) की टेस्टिंग शुरू कर दी है. मारुति इस हैचबैक का नया मॉडल इस साल के आखिर में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है. यह कार 2023 की शुरुआत में भारत में लॉन्च हो सकती है. यह कार माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी. इसको एक बेहतर डिजाइन और शानदार इंटीरियर के साथ तैयार किया गया है. आइए देखते हैं क्या है नई स्विफ्ट में खास.


न्यू एंड लाइट प्लेटफार्म


Maruti Swift के नए अवतार को सुजुकी अपने लाइटवेट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार कर  सकती है. इस प्लेटफॉर्म में अल्ट्रा और एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील्स का उपयोग होता है. इस तकनीक में कार के माइलेज में सुधार के साथ ही बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस का भी अनुभव किया जा सकता है.


हाइब्रिड तकनीक से होगी लैस


2023 मारुति स्विफ्ट में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस 1.2 लीटर का K12N डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. यह गैसोलीन यूनिट 89bhp की मैक्सिमम पावर और 113Nm पीक टार्क उत्पन्न कर सकता है.  इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है.


सीएनजी किट भी होगी उपलब्ध


न्यू जेनरेशन स्विफ्ट में, सीएनजी किट का विकल्प मिल सकता है. इस कार को 1.2L ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ बाजार में उतारा जा सकता है.


कैसा होगा लुक


नई मारुति स्विफ्ट 2023 में अधिकतर कॉस्मेटिक चेंजेज आगे की तरफ किए जाएंगे. इसमें नए एलईडी स्लीक हेडलैंप, ऑल न्यू फ्रंट ग्रिल, न्यू सी शेप्ड एयर स्प्लिटर इन फॉग लैंप असेंबली जैसी खूबियां देखने को मिल सकती हैं. इसके साथ ही इस कार में नए डिज़ाइन के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, ब्लैक-आउट पिलर, रूफ माउंटेड स्पॉइलर, नए बॉडी पैनल भी दिया जाएगा.


ये फीचर्स होंगे नए


नई मारुति स्विफ्ट में अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, न्यू डिजाइन्ड डैशबोर्ड और न्यू अपहोल्स्ट्री समेत कई नए फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें :-


MG Motor Sales Report: एमजी मोटर्स ने बिक्री में लगाया गोता, इतनी कम बिकीं कारें


Mahindra Scorpio-N: बिना पैसे दिए महिंद्रा स्कार्पियो एन हो सकती है आपकी, जानें क्या है ये तगड़ी स्कीम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI