Hatchback Cars: हैचबैक सेगमेंट में धमाका करने की तैयारी में मारुति सुजुकी की ये कार
Suzuki Swift: न्यू जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट का रेंडर्स ग्लोबल लॉन्च से पहले ही सामने आ गया है. यह कार की डिजाइन देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव है.
New generations Suzuki Swift: ग्लोबल लॉन्च से पहले ही न्यू जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट का रेंडर्स सामने आ गया है. नए रेंडर्स के पता चला है कि कार के डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. इस कार को बहुत ही अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ तैयार किया गया है. यह एक किफायती और कॉम्पैक्ट हैचबेक कार है, जो अपने लुक के चलते पहले से भी फेमस है. इसका रेंडर जापान में सामने आया है. यह फोर्थ जनरेशन कार है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. यह 5 सीटर कार इस साल जुलाई महीने में जापान में लॉन्च होगी, जिसके बाद भारत में दस्तक देगी.
न्यू कार में रिडिजाइन ग्रिल सेक्शन
भारत में मारुति सुजिकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट है. उम्मीद है कि साल 2023 तक यह कार जापान के अलावा अन्य देशों में भी लॉन्च हो जाएगी. आपको बता दें कि इस कार में रिडिजाइन ग्रिल सेक्शन देखने को मिलता है. साथ ही इसमें पतले हेडलैंप, न्यू व्हील्स और अलग बॉडी पैनल्स और बहुत कुछ देखने को मिलते हैं. भारत में इसका मुकाबला Volkswagen Polo, Hyundai Grand i10 Nios और Ford Figo जैसी कारों से होगा.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
अपडेट कार का इंजन
बता दें कि कार के प्लेटफॉर्म को अपडेट किया गया है. इसकी मदद से ड्राइविंग में काफी अच्छा विस्तार हुआ है. इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. साथ ही इसके अलावा 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें डुअल जेट टेक और बूस्टर जेट टेक का इस्तेमाल किया जाएगा. इसको लेकर दावा किया जा सकता है कि यह अधिकतम पावर और टॉर्क पैदा कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
ये कारें भी जल्द होंगी लॉन्च
गौरतलब है कि भारत में सुजुकि और मारुति की साझेदारी है और यहां इनकी कारें मारुति सुजुकि नाम से बिकती हैं जबकि ग्लोबल मार्केट में सुजुकि सिर्फ अपने नाम से भी कारें बेचती है. दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकि स्विफ्ट के अलावा कंपनी फेसलिफ्टेड बलेनो, न्यू जनरेशन ब्रेजा, ऑल न्यू ऑल्टो और एक मिड साइज एसयूवी कार पर भी काम कर रही है. हालांकि इन सभी कारों की लॉन्चिंग डेट का ऑफिशियल खुलासा अभी तक नहीं किया गया है.