Venue N-Line: कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) देश में अपनी एसयूवी वेन्यू एन लाइन (N-Line) लॉन्च करने वाली है. यह नई एसयूवी कंपनी की N-Line सीरीज की दूसरी मॉडल होगी. इससे पहले हुंडई ने साल 2021 में अपनी हैचबैक i20 का एन लाइन वर्जन लॉन्च किया था. कम्पनी अपनी इस नई एसयूवी के कीमतों का खुलासा अगले महीने वेन्यू 6 सितंबर को करेगी.


जल्द ही आया था फेसलिफ्ट वर्जन


अभी कुछ महीने पहले ही कंपनी ने अपनी इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लांच किया था. जिसमें 1.0 टर्बो GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर CRDi डीजल का दो इंजन विकल्प मिलता है. इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की शुरूआती कीमत 7.53 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है जबकि इसका टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है. यह कार भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, रेनॉल्ट किगर, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से मुकाबला करती है.


Hyundai Venue N-Line: Engine


वेन्यू एन लाइन में एक 1.0L 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 118 बीएचपी की मैक्सिमम पावर 172 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस कार में ट्वीक के साथ 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है. 


Hyundai Venue N-Line: Price 


हुंडई इस कार के मोबिलिटी एडवेंचर के वर्चुअल एक्सपीरियंस के लिए मेटावर्स की सहायता लेगी. इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप पर Play Store इस्तेमाल करके Roblox ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी सहायता से वेन्यू एन लाइन का वर्चुअल लॉन्च देखा जा सकता है. इस कार की संभावित कीमत लगभग 10 लाख रुपए हो सकती है. 


मौजूदा लुक ही रहेगा बरकरार


इस नई एसयूवी का लुक वर्तमान में बाजार में उपलब्ध मॉडल के जैसा ही रहने की उम्मीद है. इस कार में भी हुंडई i20 की ही तरह थोड़े सख्त सस्पेंशन दिए जाने की संभावना है. हालांकि इस कार के इंटीरियर में कई नए फीचर्स के साथ के साथ कुछ बदलवों के भी मिलने उम्मीद है. जिसमें इसके स्टीयरिंग व्हील को भी नए डिजाइन में पेश किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें :-


Lamborghini Huracan Tecnica: कल लॉन्च हो रही है लैंबोर्गिनी की Huracan Tecnica, हवा से बातें करेगी इसकी स्पीड, जानें संभावित कीमत और खासियत


भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक कार, नाम जितना खास है उतने ही दाम, देखें डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI