New Cars: देश में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है, जिसके लिए कार निर्माता कंपनियों ने काफी पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं. जिसके तहत मारुति, टाटा और महिंद्रा इस त्योहार से ठीक पहले अपनी नई कारों को लॉन्च कर चुकी हैं. जिसमें से कुछ कारों ने लॉन्चिंग के पहले ही खूब सुर्खियां बटोरी थीं और लॉन्चिंग के बाद लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कारों के  बारे में जो इस त्यौहारी सीजन के ठीक पहले बाजार में आ चुकीं हैं और यदि आप नई गाड़ी लेने वाले हैं तो इन नई गाड़ियों पर जरूर विचार कर सकते हैं. 


Maruti Suzuki Alto K10 


इस कार में एक 998 cc का K-सीरीज इंजन मिलता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन मिलता है. यह कार 6 वैरिएंट सहित 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. यह 3.99 लाख रुपये से 5.83 लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है. यह कार 25 kmpl तक का माइलेज देती है.


Tata Tiago EV 


टाटा ने हाल ही में अपनी इस कार को लॉन्च किया है जो कि भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है. इसमें 19.2 kWh और 24 kWh के IP67 सर्टिफाइड दो बैटरी पैक मिलते हैं. यह कार एक सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इसकी शुरुआती 10,000 यूनिट्स के लिए इंट्रोडक्ट्री कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. ग्राहक इसकी बुकिंग 10 अक्तूबर से कर सकते हैं.  


Mahindra Scorpio Classic 


यह एसयूवी में एक न्यू जेनरेशन का mHawk 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. यह Classic S और Classic S11 जैसे दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये के बीच है.


Maruti Suzuki Grand Vitara


मारूति की इस नई एसयूवी में 1462cc के पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड के साथ 1490 cc के पेट्रोल इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड जैसे दो इंजन के विकल्प मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और e-CVT का ऑप्शन दिया गया है. यह कार 27.97 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है. इसको 6 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन समेत कुल 9 रंगों के विकल्प में लॉन्च किया गया है. इस कार की कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है.


यह भी पढ़ें:- 


Maruti Ertiga: अपनी इन खासियतों के दम पर देश में सबसे ज्यादा बिकती है यह MPV, जानें कितनी है कीमत


6 Airbags Cars: सुरक्षित, सस्ती और टिकाऊ हैं ये कम बजट वाली कार, जिनमें आते हैं 6 एयरबैग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI