लेक्सस ने नई जनरेशन एनएक्स एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह इस लग्जरी एसयूवी की दूसरी पीढ़ी है और भारत में लेक्सस रेंज में शामिल हुई है. इस नई एनएक्स की बड़ी स्पिंडल ग्रिल और नए हेडलैम्प्स एसयूवी के डिजाइन को आगे की तरफ शार्प लुक देते हैं. साइड प्रोफाइल अब और भी स्पोर्टी हो गई है. 20 इंच के बड़े पहिए लुक को और शानदान बना रहे हैं. टेपरिंग रूफलाइन और टेल-लैंप को जोड़ने वाली लाइट बार के साथ रियर स्टाइल भी नया है. 14 इंच के बड़े टचस्क्रीन डिस्प्ले और एक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ इंटीरियर बिल्कुल नया है.
इंटीरियर का पूरा डिजाइन बदल दिया गया है. नई NX में अलार्म के साथ वाहन का पता लगाने के लिए PCS, डायनेमिक रडार क्रूज़ कंट्रोल-ऑल स्पीड, लेन प्रस्थान अलर्ट और लेन ट्रेसिंग असिस्ट, ऑटो हाई बीम और हेडलैम्प्स में अडैप्टिव हाई बीम सिस्टम जैसी नए फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (आरसीटीए) और रियर कैमरा डिटेक्शन (आरसीडी) भी उपलब्ध है. लग्जरी फीचर्स में HUD, पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सीट्स, फ्रंट/रियर पार्किंग सेंसर्स और बहुत कुछ शामिल हैं.
भारत में NX350h हाइब्रिड वैरिएंट के साथ नई NX की बिक्री जारी रहेगी. 2.5-लीटर इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है. SUV के साथ एक eCVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया जाएगा. इस सेगमेंट में NX एकमात्र मजबूत हाइब्रिड विकल्प बना हुआ है. नई NX 350h तीन वैरिएंट्स- Exquisite, Luxury और F-Spor में उपलब्ध है.
NX 350h Exquisite की कीमत 64,90,000 रुपये, NX 350h Luxury की कीमत 69,50,000 रुपये और NX 350h F-Sport की कीमत 71,60,000 रुपये है.
यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI