Mahindra 2022 Bolero With Dual Airbag: भारत में महिंद्रा की सबसे लोकप्रिय गाड़ियों में बोलेरो को भी गिना जाता है. यह आपको देश के हर गांव में देखने को मिल जाएगी. महिंद्रा ने अपनी इस लोकप्रिय एसयूवी बोलेरो के 2022 मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इस न्यू एसयूवी को खरीदने वाले ग्राहकों को फ्रंट में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगा. 2022 बोलेरो में आपको डबल फ्रंट एयरबैग देखने को मिलेगा. बता दें कि भारत सरकार ने हाल ही में सभी नए वाहनों में डबल एयरबैग देना अनिवार्य किया था. 


यह नया नियम जनवरी 2022 से लागू किया गया है. इससे पहले कई गाड़ियों जैसे मारुति सुजुकी ऑल्टो और एस-प्रेसो, रेनॉल्ट क्विड और महिंद्रा बोलेरो में केवल ड्राइवर साइड एयरबैग ही दिया जाता था. इन गाड़ियों के टॉप मॉडल में ही डबल एयरबैग मिलते थे लेकिन भारत सरकार के आदेश आने के बाद अब सभी गाड़ियों के फ्रंट में डुअल एयरबैग देखने को मिलेंगे. 


16 हजार तक महंगी हुई बोलेरो 
बोलेरो थ्री ट्रिम B4, B6 और B6 ऑप्शन में उपलब्ध है. 2022 बोलेरो फ्रंट पैसेंजर डबल एयरबैग के कारण महंगी हो गई है. वेरिएंट के आधार पर इसकी कीमतों में 14 हजार से 16 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. महिंद्रा बोलेरो B4 वेरिएंट की कीमत 8,99,996 रुपये है, जबकि B6 वेरिएंट की कीमत 9,79,995 लाख रुपये है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं.


पावरफुल इंजन के साथ 60 लीटर का फ्यूल टैंक
इसके इंजन की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो 2022 में आपको BS6 मानकों वाला 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर एमहॉक75 डीजल इंजन मिलता है. इस एसयूवी का इंजन 3,600 rpm पर 75 bhp पावर और 1,600-2,200 rpm पर 210 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं, आपको इस एसयूवी में 60 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा.


न्यू बोलेरो में मिलेंगे अपडेट फीचर्स 
इसके फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो बीएस6 (Mahindra Bolero BS6) में इंटीग्रेटेड बीम लाइट, पार्किंग लाइट और हैजार्ड लाइट देखने को मिलती है. इस नई एसयूवी का फ्रंट बंपर अपग्रेड कर दिया गया है. 2022 बोलेरो में आपको नए एयर डैम और फॉग लैंप्स हाउसिंग देखने को मिलेगा. 


इसमें अपडेटेड ग्रिल के साथ नया बॉनट और हेडलैंप्स दिया गया है. ये हेलोजन यूनिट्स के साथ आते हैं. इस न्यू एसयूवी के रियर में भी कई चेंज किए गए हैं. वहीं, इस एसयूवी के पीछे की साइड में नया टेल लैंप और बूट गेट के लिए डोल हैंडल दिया गया है. इसके अलावा हाई स्पीड अलर्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग फीचर्स देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI