Mahindra Scorpio Launch: महिंद्रा हर साल हमें एक बड़ा लॉन्च देता रहा है और इसकी शुरुआत थार से हुई थी, फिर हमने XUV700 को देखा, जबकि अब यह नई स्कॉर्पियो या इसके कोडनेम Z101 को लॉन्च करने के लिए तैयार हो रही है. कंपनी टीजर जारी करती रहती है लेकिन नए टीजर में, इस नई एसयूवी से क्या उम्मीद की जाए, इसकी कुछ झलक दिखाती है. यह नई जेनरेशन की स्कॉर्पियो है और यह एक बिल्कुल नई एसयूवी है जो एक नए प्लेटफॉर्म पर बेस है और साथ ही नए इंजन के साथ-साथ एक नया एक्सटीरियर और इंटीरियर भी है.
नई स्कॉर्पियो को नए महिंद्रा लोगो के साथ एक नया ग्रिल मिलता है, जबकि स्टाइल मौजूदा स्कॉर्पियो से एक बड़ी छलांग है, लेकिन फिर भी कुछ मूल बातें जैसे शानादर रुख- जो करंट जेनरेशन के जैसा है. नई स्कॉर्पियो में नए डीआरएल हैं जबकि वर्टिकली प्लेस्ड टेल-लैंप भी हैं. यह ज्यादा स्पेस के साथ मौजूदा स्कॉर्पियो से भी बड़ी है.
Z101 कुछ समय से डिवेलपमेंट में है और महिंद्रा पारंपरिक महिंद्रा पावर को बरकरार रखते हुए टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इंटीरियर के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इंजनों को थार और एक्सयूवी700 के साथ शेयर किया जाएगा, एक शुरुआती वर्जन के साथ थार के 2.2 लीटर डीजल इंजन के समान पावर जेनरेट करने की उम्मीद है जबकि टॉप-एंड वेरिएंट ज्यादा पावरफुल हो सकता है.
XUV700 और Thar की तरह इसमें भी 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल होगा. 4x2/4x4 ऑफर के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन होंगे. नई स्कॉर्पियो में बड़ी टचस्क्रीन के साथ ज्यादा टेक्नोलॉजी, ज्यादा फीचर्स और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा. नई स्कॉर्पियो के लॉन्च की घोषणा जल्द ही और ज्यादा डिटेल्स के साथ की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Toyota Fortuner GR Sport भारत में लॉन्च, जानिए क्यों अलग है इसका नाम और क्या हैं फीचर्स
यह भी पढ़ें: Range Rover Sport India: भारत में कब लॉन्च होगी नई रेंज रोवर स्पोर्ट, जानिए क्या मिल सकते हैं फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI