New Mahindra Thar: अपनी दमदार एसयूवी के लिए पहचानी जाने वाली भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) की एसयूवी सेगमेंट में थार (Thar) ने बाजार में अपनी अलग ही धमक बनाई हुई है. यह एसयूवी अभी तक देश में 3 डोर के एक ही विकल्प आती है लेकिन अब महिंद्रा इसके 5 डोर वर्जन को लाने की तैयारी में है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.


देखने में इस नई कार का लुक बेहद शानदार है. संभावना यह भी जताई जा रही है महिंद्रा इस ऑफ रोड एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित कर सकती है. इसके बाद ही इसकी लॉन्चिंग और कीमतों के बारे में खुलासा किया जा सकता है. 


जबर्दस्त होगा इंजन


महिंद्रा थार ऑफ रोडिंग के शौकीन लोगों की पसंदीदा कार मानी जाती है. इस सेगमेंट में फोर्स मोटर्स (Force Motors) की गुरखा (Gurkha) इस एसयूवी को टक्कर देती है और अगले कुछ समय में इसे मारूति जिम्नी (Maruti Jimny) से भी कड़ा मुकाबला मिलने वाला है. थार के नए 5 डोर वर्जन में ज्यादा स्पेस के साथ ढेर सारे नए फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है.


नई 5 डोर थार में 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन, जो कि 152 bhp की पावर 320 Nm टॉर्क उत्पन्न कर सकता है और 2.2L mHawk टर्बो डीजल इंजन, जो 132 bhp की पावर और 320 Nm टॉर्क पैदा करता है, के दो विकल्प देखने को मिलेंगे. यह भी ऑल व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध होगी और इसमें भी मौजूदा थार की तरह 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिलेगा.  


ऐसा होगा लुक और फीचर्स 


आने वाली फाइव डोर महिंद्रा थार की लंबाई अधिक होगी, जिससे इसमें सीटों की संख्या भी अधिक देखने को मिलेगी. इसमें 3 डोर वाले थार के मुकाबले ज्यादा चौड़े टायर, बड़ा केबिन स्पेस और हल्का स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा. फीचर्स के मामले में इसमें अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक एसी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रूफ माउंटेड स्पीकर्स, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, आइसोफिक्स चाइल्ड माउंट जैसे ढेर सारे फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं. वहीं मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार यह कार 6 रंगों के विकल्प में आएगी.


यह भी पढ़ें :-


जारी हुआ Kia Sonet X Line का टीजर, जानें इस अपकमिंग कार में क्या कुछ होगा खास


Scorpio Classic S vs S11: सिर्फ इतने से फीचर्स के लिए महिंद्रा ले रही है 3.5 लाख रुपए ज्यादा, स्कॉर्पियो क्लासिक S और S11 वैरिएंट में बस ये है अंतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI