Maruti New Car Launch : मारुति की नई Vitara Brezza अब अगले साल होगी भारत में लॉन्च, प्रीमियम लुक के साथ होगा सनरूफ
Maruti New Launch : मारुति की न्यू जेनरेशन Vitara Brezza कार अगले साल भारतीय बाजार में आएगी. इस कार का मॉडल पूरी तरह से नया होगा, इसमें मौजूदा ब्रेजा कार की कोई भी चीज शेयर नहीं की जाएगी.
![Maruti New Car Launch : मारुति की नई Vitara Brezza अब अगले साल होगी भारत में लॉन्च, प्रीमियम लुक के साथ होगा सनरूफ New Maruti Brezza delayed to next year but will have sunroof? premium look, powerfull engine and much more features, know full details ANN Maruti New Car Launch : मारुति की नई Vitara Brezza अब अगले साल होगी भारत में लॉन्च, प्रीमियम लुक के साथ होगा सनरूफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/ed0d08121e9fe9a0935db0ab9ca98522_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maruti New Car Launch : मारुति की न्यू जेनरेशन Vitara Brezza कार अगले साल भारतीय बाजार में आएगी. इस कार का मॉडल पूरी तरह से नया होगा, इसमें मौजूदा ब्रेजा कार की कोई भी चीज शेयर नहीं की जाएगी. मौजूदा ब्रेजा काफी समय से बाजार में है, पिछले साल पेट्रोल इंजन के साथ इसे फेसलिफ्ट किया गया था. यह नई जेनरेशन कार एकदम नई है और हल्का हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म प्राप्त करती है. यही चीज मारुति की वर्तमान में मौजूद सभी कारों व जल्द भारतीय बाजार में आने वाली नई सेलेरियो का आधार है. आइए जानते हैं Vitara Brezza में और क्या होगा खास.
लंबाई रहेगी पहले जितनी
हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म का मतलब कम वजन के साथ कार का अधिक सुरक्षित होना है. अभी मारुति की अधिकतर मौजूदा कारों की यह खासियत है. मारुति नई Vitara Brezza में मौजूदा वर्जन की तुलना में काफी बदलाव करेगी. यह बदलाव लुक के साथ-साथ फीचर्स में भी किए जाएंगे. नई कार को और प्रीमियम बनाया जाएगा. कार की लंबाई पुराने मॉडल इतनी ही रहेगी. पर इसमें एक नया ग्रिल, LED DRLs के साथ बदला हुआ चेहरा होगा. इसका लुक SUV वाला रहेगा.
ये होगा सबसे बड़ा बदलाव
इस कार में सबसे बड़ा बदलाव 17 इंच का अलॉय व्हील और बहुत अधिक प्रीमियम लुक हो सकता है. कार का इंटीरियर भी मौजूदा मॉडल (जो काफी पुराना हो चुका है) की जगह एकदम नया होगा. इसके अलावा नई कार में एक बड़ा बदलाव इसमें नए स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम का जुड़ना होगा. यह यूनिट बड़ा और अधिक फीचर्स से लैस होगा.
इंटीरियर होगा ज्यादा प्रीमियम
नई Vitara Brezza का इंटीरियर पहले से अधिक प्रीमियम होगा. इसमें कनेक्टेड टेक, सनरूफ व रियर एसी वेंट भी होगा. व्हीलबेस पहले से लंबा होगा जो ऑफर पर स्पेस बढ़ाएगा.
मिलेगा बड़ा माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम
अगर नई Vitara Brezza के इंजन की बात करें तो खबर है कि इसमें 1.5लीटर पेट्रोल वाला डीजल इंजन नहीं होगा. नई कार में पुराने मॉडल की तुलना में 4-स्पीड वन प्लस की जगह 6-स्पीड ऑटो मिलेगा. बेहतर क्षमता के लिए नए मॉडल में बेहतर माइलेज के साथ बड़ा माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिलेगा. अगले साल की पहली छमाही में यह कार भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है.
ये भी पढ़ें
New Car Launch : नवंबर में कारों की बहार, मिड रेंज से लेकर हाई रेंज तक लॉन्च होंगी कई कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)