New Maruti Celerio & Tata Tiago Price And Specifications: मारुति सुजुकी ने अपनी बजट कार सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) का नया वर्जन पेश किया है. कंपनी ने इस ऑल-न्यू कॉम्पैक्ट हैचबैक को एक रिफ्रेश्ड स्टाइल और कई नए केबिन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. इसके साथ ही कार का इंजन भी अपडेट किया गया है. कंपनी के लिए सेलेरियो हमेशा से ही अच्छा रेवेन्यू जनरेट करने वाली कार रही है लेकिन क्या यह आपके लिए ग्राहक के तौर पर फायदेमंद है या इसी सेगमेंट की Tata Tiago आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगी? चलिए, दोनों की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन करके देखते हैं.


All-New Maruti Celerio Vs Tata Tiago Price
नई मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होकर 6.94 लाख रुपये तक जाती है, यह कार की एक्स शोरूम कीमत है. दूसरी ओर टाटा टियागो की शुरुआती कीमत बराबर ही है लेकिन इसके टॉप मॉडल की कीमत सेलेरियो के टॉप मॉडल से ज्यादा है. टाटा टियागो की कीमत 4,99,990 रुपये से शुरू होकर 7,04,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.


All-New Maruti Celerio Vs Tata Tiago Specifications
नई मारुति सुजुकी सेलेरियो में 1.0-लीटर K10 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 49 kW @ 5500 rpm पावर और 89 Nm @ 3500 rpm का टॉर्क जनरेट करता है. यह 998 cc का इंजन है. कार में मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं. कंपनी का दावा है कि नई सिलेरियो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.


दूसरी ओर टाटा टियागो है, जिसमें 1.2-लीटर का तीन-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है. टियागो में आपको फाइव-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी का ऑप्शन मिलता है. इसमें आपको 1199cc का इंजन मिलता है. टियागो का इंजन सिलेरियो से बड़ा है लेकिन इसका माइलेज कम है. टियागो लगभग 23.84 kmpl का माइलेज देती है. इसका इंजन 86 पीएस @6,000 आरपीएम की पावर और 113 एनएम @3,300 आरपीएम टार्क जनरेट करता है.


यह भी पढ़ें:-


Hyundai Creta Facelift: Hyundai ने Creta Facelift को किया लॉन्च, जानें इसकी बेहद खास बातें


Car Loan के लिए आपको क्यों फ्लोटिंग रेट वाला ऑप्शन लेना चाहिए, जानें यहां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI