Maruti Suzuki Hatchback: मारुति हैचबैक मार्केट को किसी और से बेहतर जानती है और 2022 के लिए, उनके पास हमारे लिए काफी कुछ प्रोडक्ट हैं. यह सब नए बलेनो से शुरू होता है जो जल्द ही लॉन्च होने वाली है और ऑल्टो का बिल्कुल नए रूप में बड़ा नया लॉन्च होने वाला है. हम नई बलेनो के साथ शुरुआत करेंगे और यह पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक के लिए पहला बड़ा फेसलिफ्ट है. नई बलेनो नए लुक के साथ फ्रंट/रियर स्टाइलिंग के साथ आएगी जो इसे अब शार्प बना देगी. इसमें नए हेडलैम्प्स और DRLs के साथ-साथ टेल-लैंप्स को नया लुक दिया जाएगा. यहां तक ​​कि बंपर भी बदले नजर आएंगे.


बड़ा बदलाव अंदर की तरफ नए इंटीरियर के साथ बड़ा टचस्क्रीन और साइड में वेंट्स के साथ होगा. इंटीरियर डिजाइन को अधिक प्रीमियम लुक के साथ बदला जाएगा जबकि 9 इंच का टचस्क्रीन भी बिल्कुल नया है. स्विफ्ट जैसे स्टीयरिंग व्हील डिजाइन के साथ डायल भी नए होंगे. नई बलेनो में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और क्लाइमेट कंट्रोल/ऑटो हेडलैंप, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी आदि मिलेंगे. माइल्ड हाइब्रिड ऑप्शन समेत 1.2 लीटर पेट्रोल सीवीटी/मैनुअल गियरबॉक्स पहले की तरह ही रहेगा.


यह भी पढ़ें: Electric Car: यहां इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिल रही लाखों रुपये की छूट, ऑफर सीमित समय के लिए


दूसरा बड़ा लॉन्च ऑल्टो है जो कंपनी की सबसे मजबूत सेलिंग कार्स में से एक रही है. नई ऑल्टो हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस होगी जो इसे सुरक्षित, हल्का और ड्राइव करने के लिए बेहतर बनाएगी. नई ऑल्टो साइज में भी बड़ी होगी और इसका व्हीलबेस लंबा होगा. बाहर की तरफ स्टाइलिंग भी अधिक एसयूवी जैसी डिजाइन के साथ पूरी तरह से नई होगी. मौजूदा ऑल्टो की तुलना में इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव होगा.


यह भी पढ़ें: MPV In India: इस साल आने वाली हैं ये एमपीवी, 7 सीटर के साथ ये हो सकती है शुरूआती कीमत


टचस्क्रीन जैसी और भी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है. नई ऑल्टो में एएमटी/मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ नया सेलेरियो इंजन और पुरानी तीन सिलेंडर यूनिट मिलेगी. नई ऑल्टो 2022 में बाद में दूसरी छमाही में आएगी.


यह भी पढ़ें: 7 Seater SUV: भारत में ये हैं 7 सीटर वाली लग्जरी SUV, टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI