New Maruti Suzuki Alto Spotted During Testing: साल 2021 नेक्स्ट जेनरेशन सेलेरियो (Celerio) लॉन्च करने के बाद मारुति सुजुकी अपने मौजूदा लाइन-अप और मजबूत करने के इरादे से इसे अपडेट करने की तैयारी में है. अगले साल यानी 2022 में कंपनी की नई ब्रेजा (Brezza), बलेनो फेसलिफ्ट, अर्टिगा और XL6 फेसलिफ्ट लॉन्च होने जा रही है. 


कंपनी ने अपने लाइन-अप को अपडेट करते हुए कम पैसों में कार खरीदने वाले लोगों को भी ध्यान में रखा और नई ऑल्टो लाने की तैयारी कर ली है. मारुति सुजुकी नई ऑल्टो (New Alto) लाने वाली है. नई ऑल्टो को साल 2022 में ही लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, इस बारे में अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है. लेकिन, नई मारुति सुजुकी ऑल्टो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. 


फिर दिखी नई ऑल्टो
एक बार फिर से हाल में नई ऑल्टो को देखा गया. Kar DIY के एक लेटेस्ट स्पाई वीडियो में नई ऑल्टो का पूरा प्रोफाइल दिखा. हालांकि, वीडियो में दिख रहा है कि नई ऑल्टो के डिजाइन डीटेल्स छिपाने के लिए उस पर काले कपड़े का मोटा कवर डाला गया था. वीडियो में देखने से लगता है कि नई मारुति ऑल्टो का साइज पुरानी के मुकाबले थोड़ा बड़ा होगा. यह कुछ-कुछ टॉल-ब्यॉय हैचबैक जैसी हो सकती है. 


इसका डिजाइन कुछ-कुछ नई सेलेरियो से मिलता-जुलता हो सकता है. इसके फ्रंट को बदला गया है, बड़े ग्रिल और नया डिजाइन दिया गया है. हालांकि, साइड प्रोफाइल सिंपल है. यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी ऊंची भी हो सकती है. इसके रियर डिजाइन को बदला गया है. कार में रेक्टैंग्युलर हेडलैंप्स हैं. नई मारुति ऑल्टो 800 कंपनी के लाइटवेट HEARTECT प्लैटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI