जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) जल्द ही पांचवीं पीढ़ी की सी-क्लास लग्जरी सेडान लॉन्च करने जा रही है. लग्जरी सेडान को घरेलू बाजार में 10 मई को उतारने की तैयारी है. इससे पहले अब कंपनी ने इसका उत्पादन शुरू कर दिया है. मर्सिडीज-बेंज ने पांचवीं पीढ़ी की सी-क्लास लग्जरी सेडान का उत्पादन अपने पुणे के चाकण संयंत्र में शुरू किया है. 


मर्सिडीज बेंज ने बयान में कहा कि 'इस समय 37,000 ऐसी कारें सड़कों पर दौड़ रही हैं.' सी-क्लास मॉडल को भारत में पहली बार 2001 में उतारा गया था. इस कार को प्यार से ‘बेबी एस’ भी कहा जाता है. कंपनी ने जानकारी दी कि इस मॉडल के तीन संस्करण- सी200, सी200डी और टॉप-एंड सी300 डी उपलब्ध होंगे.


रिपोर्ट्स के अनुसार, नया सी-क्लास सी200 में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो  197hp पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है. वहीं, C300d में 2.0- लीटर डीजल इंजन मिल सकता है, जो 245hp पावर जनरेट कर सकता है. इसके अलावा, C220d में 2.0-लीटर का इंजन हो सकता है, जो  194hp पावर पैदा कर सकता है.


सभी पावरट्रेन को मानक के रूप में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़े जाने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सी-क्लास को मानक के रूप में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस किया गया है. इसीलिए, भारत-स्पेसिफिक कार में भी माइल्ड-हाइब्रिड दिया जा सकता है.


बीते साल यानी 2021 में भारत में कंपनी की बिक्री 43 प्रतिशत बढ़ी है. 2020 का साल काफी खराब रहा था, लेकिन उसके बाद मांग में सुधार से कंपनी की बिक्री में उछाल आया. कंपनी इस साल अपनी बिक्री में दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद कर रही है.


यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI