स्कोडा ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि काफी लंबे समय से जिस कार का इंतजार आप कर रहे थे वो लॉन्च होने वाली है. दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा अपनी सेडान कार Skoda Slavia को 28 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस कार के लॉन्च से पहले पर एक स्पेशल ऑफर दिया है, जिसके तहत आपको स्कोडा कंपनी चार साल का मेंटेनेंस पैकेज ऑफर करेगी. इस पैकेज में स्लाविया की मैंटेनेंस कॉस्ट सिर्फ 0.46 पैसे/किमी होगी. बता दें कि बाजार में कार का मुकाबला New Honda City, Hyundai Verna और Maruti Ciaz जैसी कारों से होगा.


मैंटेनेंस पैकेज ऑफर में क्या-क्या होगा शामिल
आप सोच रहे होंगे कि इस पैकेज में किन-किन चीजों को इंक्लियूड किया गया है, तो आपको बता दें कि इसमें स्पेयर पार्ट्स की लागत, इंजन तेल की लागत और लेबर कॉस्ट शामिल किया गया है. इस पैकेज की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है.


फीचर्स क्या होंगे?
स्कोडा स्लाविया के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 16 इंच के अलॉय व्हील, लंबे व्हील बेस, वर्टिकल क्रोम फ्रंट ग्रिल, एल आकार की हेडलाइट्स और चौड़े एयर इनलेट के साथ बंपर देखने को मिलेगा. स्कोडा स्लाविया में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऑटो हेडलैंप, प्रीमियम कंपनी के 6 स्पीकर, देखने को मिलते हैं. इस कार में आपको सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग देखने को मिलेंगे. इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.


कैसा होगा इंजन?
अगर स्कोडा स्लाविया के इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन ऑप्शन देखने को मिलेंगे. इसमें 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115ps तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा. वहीं दूसरे ऑप्शन की बात करें तो 1.5 लीटर 4 सिलिंडर TSI इंजन मिलेगा, जो 150PS तक की पावर और 250Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. आपको इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें-
35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
Swift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI