Hyundai Tucson India Launch: Hyundai ने इस साल Alcazar को लॉन्च किया था लेकिन अगले साल उसके पास कई नए प्रोडक्ट हैं जिनमें Tucson भी शामिल है. मौजूदा Tucson कुछ समय से सेल की जा रही है, हालांकि हाल ही में इसे एक नया लुक मिला है. यह पहले से ज्यादा आकर्षक है, हम कारों को हमारी सड़कों पर या यहां तक ​​कि डीलरशिप पर पहुंचते हुए देख सकते हैं. नई टक्सन बिल्कुल नई जेनरेशन का मॉडल है इसलिए फेसलिफ्ट नहीं है. यह चौथी जेनरेशन का मॉडल है और इसे बहुत बड़ा मेकओवर मिला है.


नई स्टाइलिंग एक बड़ी ग्रिल के साथ इस फेक्ट के साथ आती है कि एलईडी डीआरएल तब छिपे होते हैं जब इस्तेमाल में नहीं होते हैं जबकि हेडलैंप साइड में होते हैं. नई टक्सन प्रीमियम लुक के साथ-साथ बड़ी भी है, जबकि रियर स्टाइलिंग में टेल-लैंप्स के साथ एक लाइट बार भी लगाया गया है. कुल मिलाकर यह देखने में काफी अग्रेसिव है.


इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर


इंटीरियर नया है और इसमें ड्यूल 10.25-इंच की स्क्रीन है जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है. इसमें तीन जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और ज्यादा फीचर्स के साथ अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी सिस्टम समेत प्रीमियम फीचर्स होंगे. नई जेनरेशन के टक्सन में ज्यादा स्पेस के साथ एक लंबा व्हीलबेस भी है. 


यह भी पढ़ें: Welcome 2022: साल 2022 में आने वाली हैं TATA महिंद्रा से लेकर मर्सडीज तक की इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 770Km तक की रेंज




इंजन


नई टक्सन को 2.5 लीटर पेट्रोल या 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल मिल सकता है जबकि Alcazar से मौजूदा 2.0 लीटर भी हो सकता है. मैन्युअल/ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ एक डीजल इंजन भी होगा. नई टक्सन जाहिर तौर पर पहले वाले की तुलना में ज्यादा महंगी होगी, लेकिन हुंडई और इसकी प्राइसिंग स्ट्रेटजी को देखते हुए इसकी कीमत कंपटीटिव हो सकती है. नई टक्सन का मुकाबला सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और जीप कंपास जैसी अन्य कारों से होगा.


यह भी पढ़ें: Welcome 2022: अगले साल भारत मे लॉन्च होने वाली हैं Royal Enfield की ये बाइक, जानिए कितनी पावरफुल हैं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI